Advertisement
होमियोपैथिक चिकित्सक के घर भीषण चोरी
पंद्रह हजार नकद सहित दो लाख के आभूषण ले चंपत हुए चोर अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज,गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी बिहारशरीफ : होमियोपैथिक चिकित्सक के घर भीषण चोरी की घटना घटी है. घर से पंद्रह हजार रुपये नकद के अलावे दो लाख के आभूषण ले भागने में बदमाश कामयाब रहे.घटना लहेरी थाना क्षेत्र के […]
पंद्रह हजार नकद सहित दो लाख के आभूषण ले चंपत हुए चोर
अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज,गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी
बिहारशरीफ : होमियोपैथिक चिकित्सक के घर भीषण चोरी की घटना घटी है. घर से पंद्रह हजार रुपये नकद के अलावे दो लाख के आभूषण ले भागने में बदमाश कामयाब रहे.घटना लहेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर(डीएम कॉलोनी)मुहल्ले में शनिवार की देर रात्रि घटी. बदमाशों ने घर के मुख्य दरवाजे सहित पांच तालों को तोड़ कर उक्त घटना को अंजाम दिया है.
घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए चिकित्सक विनोद कुमार ने बताया कि वह शनिवार को एक शादी में भाग लेने नूरसराय थाना क्षेत्र के परिऔना गांव गये थे.रविवार की सुबह जब घर लौटे तब घर के सभी ताले टूटे हुए थे.अंदर रखा गोदरेज अलमारी भी टूटा था.गोदरेज में रखे करीब दो लाख के आभूषण व पंद्रह हजार रुपये गायब थे.घटना की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी गयी.
जानकारी के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है.पुलिस का दावा है कि घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी निकट भविष्य में कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement