13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीला मॉडल बनाने का सपना नहीं होगा पूरा : नंद किशोर

गिरियक व सिलाव में भाजपा की कार्यशाला आयोजित सिलाव/गिरियक : नालंदा विधानसभा के सिलाव के नजदीक भूई गांव में रविवार को भाजपा का कार्य सम्मेलन का आयोजन भाजपा के डॉ जगदीश प्रसाद ने किया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव एवं विपक्ष के नेता नित्यानंद राय ने भाग लिया. सम्मेलन […]

गिरियक व सिलाव में भाजपा की कार्यशाला आयोजित
सिलाव/गिरियक : नालंदा विधानसभा के सिलाव के नजदीक भूई गांव में रविवार को भाजपा का कार्य सम्मेलन का आयोजन भाजपा के डॉ जगदीश प्रसाद ने किया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव एवं विपक्ष के नेता नित्यानंद राय ने भाग लिया.
सम्मेलन का उद्घाटन सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर नंद किशोर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में नीला मॉडल लाना चाहते हैं.
लेकिन उनकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया. लेकिन उन्होंने भाजपा के साथ विश्वासघात किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जाति का जोड़-तोड़ की राजनीति पर विश्वास रखते हैं, मगर भाजपा विकास की राजनीति पर विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि आज पिछड़ा वर्ग का नेता नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बना तो वे जलने लगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब भाजपा के साथ थे तो विकास की राह पर बिहार चल पड़ा था.
जब से उन्होंने भाजपा से संबंध विच्छेद किया है विकास ठप पड़ गया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि बिहार में बड़े-बड़े उद्योग लगे. युवाओं को रोजगार मिले,मगर नीतीश कुमार जमीन देने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में आज लूट-हत्या,रंगदारी आदि आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो गया है. मगर नीतीश कुमार को यह सब दिखाई नहीं देता है.
बिहार का लॉ एंड ऑर्डर संभालना इनके बस में नहीं रह गया है. इस अवसर पर विपक्ष के नेता नित्यानंद राय,डॉ जगदीश प्रसाद,जिला पार्षद सुधीर कुमार,भाजपा नेता ओमकार प्रसाद,परमानंद सिंह,श्रवण गुप्ता,रामोतार पासवान,अनुपमा श्रीवास्तव,अनिल कुमार,रामचंद्र सिंह सहित भाजपा के कई गण्यमान्य उपस्थित थे.
इधर गिरियक में भी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नंद किशोर यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने विदेशों में जाकर देश का नाम ऊंचा करने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने गरीबों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं शुरू की है. विदेश जाकर प्रधानमंत्री उद्योग लगाने की योजना पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जन-धन योजना लाकर भ्रष्टाचार रोकने के लिए 15 करोड़ लोगों का खाता खोल कर बैंक से जोड़ा गया है. इसके तहत सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे-सीधे उसके खाते में पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री सह अध्यक्ष राष्ट्रीय कुशवाहा परिषद् सूर्यनंदन कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए लालू एवं नीतीश पर कटाक्ष किया. सभा को विधायक एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव नारायण आर्य,डॉ संजय कुशवाहा,भाजपा जिलाध्यक्ष इ रविशंकर प्रसाद सिंह,जिलाध्यक्ष किसान मोरचा सह संयोजक बालमुकुंद शर्मा,शिवलाल यादव आदि लोग ने संबोधित किया.
इस मौके पर संजीव कुमार,श्याम किशोर सिंह,रामानंद सागर,अरशद करीम,जदगीश यादव,गीता यादव आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें