Advertisement
राष्ट्रीय लोक अदालत आज
बिहारशरीफ : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर नौ मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. स्थानीय व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर वाहन दुर्घटना दावा एवं बीमा से संबंधित मामलों का पक्षकारों के बीच आपसी समझौते के आधार पर किया जायेगा. […]
बिहारशरीफ : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर नौ मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. स्थानीय व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर वाहन दुर्घटना दावा एवं बीमा से संबंधित मामलों का पक्षकारों के बीच आपसी समझौते के आधार पर किया जायेगा.
मामलों की सुनवाई जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा गठित तीन बेंच द्वारा किया जायेगा. प्रत्येक बेंच में एक-एक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर के न्यायिक पदाधिकारी के साथ दो-दो स्थानीय पैनल अधिवक्ता शामिल रहेंगे.
प्राधिकार के जिलाध्यक्ष सह जिला जज जितेंद्र कुमार ने सभी बीमा कंपनियों के साथ दावेदारों से लंबी न्यायिक प्रक्रिया से मुक्ति के साथ ही अनावश्यक समय, खर्च व बचत के लिए अधिक से अधिक संख्या में लंबित मामलों के निष्पादन में सहयोग करने का आह्वान किया हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement