Advertisement
247 मवेशी इकाई में अब तक 175 इकाई स्वीकृत व स्थापित
समग्र गव्य विकास योजना के लक्ष्य की पूर्ति में जुटा गव्य विभाग चयनित व योग्य अभ्यर्थियों को इकाई लागत का 850 फीसदी अनुदान दे रही सरकार बिहारशरीफ (नालंदा) : समग्र गव्य विकास योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 में निर्धारित 247 इकाइयों के विरुद्ध 175 इकाई स्वीकृत एवं स्थापित किये जा चुके हैं. यह जानकारी […]
समग्र गव्य विकास योजना के लक्ष्य की पूर्ति में जुटा गव्य विभाग
चयनित व योग्य अभ्यर्थियों को इकाई लागत का 850 फीसदी अनुदान दे रही सरकार
बिहारशरीफ (नालंदा) : समग्र गव्य विकास योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 में निर्धारित 247 इकाइयों के विरुद्ध 175 इकाई स्वीकृत एवं स्थापित किये जा चुके हैं. यह जानकारी जिला गव्य विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि 2014-15 वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत दो मवेशी इकाई के लिए 200 इकाई खोले जाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके विरुद्ध अब तक 133 इकाई स्वीकृत एवं स्थापित की जा चुकी हैं. इसी प्रकार पांच मवेशी इकाई के लिए इस वित्तीय वर्ष में कुल 25 इकाई खोले जाने के लक्ष्य के विरुद्ध 21 इकाई स्वीकृत एवं स्थापित किये गये हैं.
जिला गव्य विकास पदाधिकारी श्री कुमार ने आगे बताया कि 10 मवेशियों के लिए निर्धारित 15 इकाई के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 14 इकाई स्वीकृत एवं स्थापित किये गये हैं.
इस प्रकार इस वित्तीय वर्ष में जिला गव्य विकास विभाग द्वारा इस योजना के तहत कुल निर्धारित 247 इकाई के विरुद्ध अब तक 175 मवेशी इकाई स्वीकृत एवं स्थापित किये जा चुके हैं.
जिला गव्य विकास पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि विभाग जिले में स्वच्छ दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए क्रमश : 02, 05, 10 एवं 20 मवेशी इकाई को स्थापित करने में दुग्ध उत्पादकों को सहयोग कर रहा है. इस इकाई के लिए चयनित एवं योग्य अभ्यर्थियों को इकाई लागत का 850 फीसदी अनुदान भी सरकार दे रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement