10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली लगने के बाद भी लेते रहे लोहा

बिहारशरीफ : एक्सिस बैंक के कैश वैन की सुरक्षा में तैनात गनमैन की मुस्तैदी ने बुधवार को एक बड़ी रकम लुटने से बचा ली.अपराधियों के हाथों गोली मारे जाने के बाद भी रुपये को लुटने से बचा लिया. लूटपाट करने आये बाइक सवार चारों अपराधियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए आत्मरक्षार्थ गोलियां भी चलायी.एक्सिस बैंक […]

बिहारशरीफ : एक्सिस बैंक के कैश वैन की सुरक्षा में तैनात गनमैन की मुस्तैदी ने बुधवार को एक बड़ी रकम लुटने से बचा ली.अपराधियों के हाथों गोली मारे जाने के बाद भी रुपये को लुटने से बचा लिया.
लूटपाट करने आये बाइक सवार चारों अपराधियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए आत्मरक्षार्थ गोलियां भी चलायी.एक्सिस बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि इस साहसी कार्य के लिए दोनों गन मैन व चालक को पुरस्कृत किया जायेगा.फौज से रिटायर्ड होने के बाद उमेश प्रसाद व विजय कृष्ण शर्मा ने अपनी सेवा एसआइपीएल को देनी शुरू कर दी.
एसआइपीएल एक एजेंसी है,जो एक्सिस बैंक के लिए काम करती है. इनका काम बैंक के रुपये को विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों से लाने किया जाता है. गन मैन विजय कृष्णा शर्मा बताते हैं कि 20 से 25 वर्ष के चार अपराधियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया.
सभी अपराधी अचानक सामने आकर बगैर कुछ बोले सबसे पहले गोलियां चलानी शुरू कर दी.उनकी मंशा नकदी लुटने की थी.इससे पहले की अपराधी रुपये लूट पाते,उससे पहले ही हमारे द्वारा फायरिंग करनी शुरू कर दी गयी.घटना के वक्त कैश वैन के चालक ने होशियारी दिखाते हुए गोली लगने से घायल गन मैन उमेश प्रसाद व अपराधियों से लोहा ले रहे विजय कृष्ण प्रसाद को गाड़ी में बैठा कर वहां से निकल गया.इस घटना की सूचना कर्मियों द्वारा बैंक के अधिकारियों को दी गयी.
शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय के आसपास का क्षेत्र भीड़-भाड़ा से पटा रहता है,बावजूद इसके अपराधियों ने उक्त स्थान पर दिनदहाड़े रुपये लुटने की हिमाकत उठाई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सभी अपराधी हथियारों से लैस थे. उनका अंदाज पेशेवर अपराधियों की तरह था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें