Advertisement
गैंगरेप के तीन आरोपित गिरफ्तार
बिहारशरीफ (नालंदा) : गैंगरेप के प्राथमिक अभियुक्तों में से तीन को पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. सभी गिरफ्तारियां शहर के अलग-अलग स्थानों से की गयीं. पुलिस ने इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 126/15 376(जी) भादवि एवं 9 (एफ) 10/12 प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट 2012 (पोसको) […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : गैंगरेप के प्राथमिक अभियुक्तों में से तीन को पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. सभी गिरफ्तारियां शहर के अलग-अलग स्थानों से की गयीं. पुलिस ने इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 126/15 376(जी) भादवि एवं 9 (एफ) 10/12 प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट 2012 (पोसको) के अंतर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान तेज कर दिया है.
उक्त बातों की जानकारी विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर दी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद नगर इंस्पेक्टर रवि ज्योति के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर घटना के 12 घंटे के भीतर वारदात के तीन नामित अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गयी. गिरफ्तार होनेवालों में बिंद थाना क्षेत्र के उत्तरथू गांव निवासी शैलेंद्र त्रिवेदी का पुत्र नीशु उर्फ निलेश, देवेंद्र कुमार त्रिवेदी का पुत्र रजनीकांत उर्फ सिंटू एवं दीप नगर थाना क्षेत्र के लालबाग गांव निवासी किशन यादव का पुत्र साजन कुमार शामिल हैं.
प्रेस वार्ता में विधि-व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि गैंगरेप के मामले में पीड़िता के बयान पर सात के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शेष चार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
अनुसंधान की नजर से वारदात की दास्तां
नाबालिग छात्र अपनी गांव की भाभी के साथ स्थानीय राजा कुआं स्थित संत बाबा मंदिर पूजा करने आयी थी.
रजनीकांत उर्फ सिंटू छात्र से पहले से परिचित था. रजनीकांत ही छात्र को घर पहुंचाने की बात कह उसे नयी सराय स्थित शेरे मंजिल की गली के एक नवनिर्मित मकान में ले गया.
रजनीकांत द्वारा ही अपने शेष साथियों को फोन कर बुलाया गया था.विधि-व्यवस्था डीएसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अनुसंधान में जो तथ्य सामने आया है, उसके अनुसार रजनीकांत ही अपने अन्य साथियों को उक्त मकान में फोन कर बुलाया था. इधर पीड़िता का बयान पुलिस ने न्यायालय में 164 के तहत दर्ज कराया है. आयोजित प्रेस वार्ता में विधि-व्यवस्था डीएसपी के अलावे नगर इंस्पेक्टर रवि ज्योति एवं सहायक दारोगा आलोक कुमार उपस्थित थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement