Advertisement
सदर अस्पताल में खुलेगा अत्याधुनिक प्रसव ओटी
प्रसूताओं को अब और होगी सहूलियत सदर अस्पताल पहुंच रही प्रसूति महिलाओं को अब ज्यादा राहत मिल सकेगी. यहां अत्याधुनिक प्रसव ऑपरेशन थियेटर वार्ड बनाया जा रहा है. इस वार्ड को जल्द से जल्द चालू करने के लिए इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. कई मॉडयूलर उपकरणों से इस वार्ड में तीन […]
प्रसूताओं को अब और होगी सहूलियत
सदर अस्पताल पहुंच रही प्रसूति महिलाओं को अब ज्यादा राहत मिल सकेगी. यहां अत्याधुनिक प्रसव ऑपरेशन थियेटर वार्ड बनाया जा रहा है. इस वार्ड को जल्द से जल्द चालू करने के लिए इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. कई मॉडयूलर उपकरणों से इस वार्ड में तीन वेटिंग बेड सहित तीन डिलेवरी बेड उपलब्ध होंगे. साथ ही, कई जीवन रक्षक दवाएं भी उपलब्ध होगी.
बिहारशरीफ. सदर अस्पताल पहुंच रही प्रसूति महिलओं को अब ज्यादा सुविधा मिलेगी.
इसके लिए ऑपरेशन थियेटर को पूरी तरह मॉडयूलर बनाया जायेगा. यह ऑपरेशन थियेटर न सिर्फ वातानुकूलित होगा बल्कि यहां जीवन रक्षक सहित कई उपकरण उपलब्ध रहेंगे. प्रसव वार्ड से ऑपरेशन थियेटर तक प्रसूति महिलाओं के आवागमन के लिए आधुनिक स्ट्रेचर के साथ कर्मी भी तैनात रहेंगे. फिलहाल इस वार्ड को बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो अप्रैल के अंत तक यह मॉडयूलर ऑपरेशन थियेटर पूरी तरह बन कर तैयार हो जायेगा.
ऐसी होगी प्रसव ओटी की संरचना
सदर अस्पताल में खुल रहे प्रसव ऑपरेशन थियेटर वार्ड में कुल तीन कक्ष होंगे. एक कक्ष में चिकित्सक सहित अन्य कर्मी मौजूद रहेंगे, जहां वे पहुंच रहे मरीजों को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद दाखिल करेंगे. दूसरे कक्ष में प्रसूती महिलाओं के लिए तीन वेटिंग बेड उपलब्ध होंगे, ताकि उनलोगों को कोई दिक्कत न हो. इसी प्रकार वार्ड के तीसरे कक्ष में तीन डिलिवरी बेड उपलब्ध होंगे.
यह होंगे उपकरण
ओटी में चिकित्सा क्षेत्र में उपयोग हो रहे अत्याधुनिक उपकरणों को लगाया जायेगा. इस हिसाब से यहां सक्शन मशीन, ऑक्सीजन कनसेनट्रेटर, रेजियेंट बार्मर, क्रैश कार्ड सहित कई उपकरण उपलब्ध रहेंगे. यहां कई जीवन रक्षक दवाएं भी उपलब्ध होगी.
मात्र तीन शिक्षकों के भरोसे होगी इंटर की पढ़ाई,परेशानी
वेतनमान की लड़ाई हुई तेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement