Advertisement
महिलाओं पर अत्याचार बरदाश्त नहीं:शाहनवाज
सिलाव : जंगलराज में भी ऐसी घटना नहीं सुनी थी, जो मैंने आज नेपुरा में आकर सुनी. इसे बरदाश्त नहीं किया जा सकता है. यह लड़ाई अब नेपुरा गांव की नहीं राज्य की नहीं. यह लड़ाई पूरे देश की लड़ाई बन गयी है. मैं इस मामले को पटना से दिल्ली में ऊठाउंगा. यह बात सोमवार […]
सिलाव : जंगलराज में भी ऐसी घटना नहीं सुनी थी, जो मैंने आज नेपुरा में आकर सुनी. इसे बरदाश्त नहीं किया जा सकता है. यह लड़ाई अब नेपुरा गांव की नहीं राज्य की नहीं. यह लड़ाई पूरे देश की लड़ाई बन गयी है.
मैं इस मामले को पटना से दिल्ली में ऊठाउंगा. यह बात सोमवार को नेपुरा के बुन कर भवन के प्रांगण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने लोगों से कही. उन्होंने कहा कि बिजली की चोरी की छापेमारी करने के दौरान बिहार सरकार के एक मंत्री के इशारे पर यहां की महिलाओं पर अत्याचार,घरों में लूटपाट की गयी. यह बरदाश्त करने वाली बात नहीं है.
नीतीश कुमार महिलाओं को सम्मान और अधिकार दिलाने की बातें करते हैं और दूसरी तरफ महिलाओं पर पुलिस द्वारा अत्याचार करवाते हैं. उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार को अच्छी तरह से जानता हूं. बिना उनके इशारे के पुलिस एक डंडा भी नहीं उठा सकती है. मारने की बात तो अलग हो गयी.
उन्होंने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार करने वाले डीएसपी थानाध्यक्ष और बिजली विभाग पदाधिकारी एवं पुलिस को सबक जब तक नहीं सिखा दूं गांव का पानी भी नहीं पिऊंगा. पिछले दिनों नेपुरा में जिन-जिन घरों में पुलिस ने बिजली की छापेमारी के दौरान महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और घरों में लूटपाट किया था. उनके घर में जाकर लोगों से मिले और उन्हें सांत्वना दी.
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष इ रविशंकर प्रसाद,नीरज कुमार,अमित पासवान,नेत्री चंद्रकांता सिन्हा,डॉ जगदीश प्रसाद,डॉ बच्चाू सिंह,विजय सिंह,नागेंद्र कुमार नेपुरिया,प्रवीण सिंह,हिसुआ विधायक अनिल सिंह, जिलाध्यक्ष इ रविशंकर प्रसाद, इ रवि चौधरी, जिला मंत्री सह प्रवक्ता धीरेंद्र रंजन,नवीन केसरी, हेमलता वर्मा, सुधीर सिंह, राजेश्वर प्रसाद सिंह, अमित गौरव, सत्यप्रकाश पुरुषार्थी धीरेंद्र रंजन एवं भाजपा के सैकड़ों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement