12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों से सीखे खेती के गुर

* उप्र के कृषि पदाधिकारियों के दल ने नालंदा में श्री विधि का लिया जायजाबिहारशरीफ (नालंदा) : उत्तर प्रदेश के वरीय कृषि अधिकारियों के दल ने शुक्रवार को नालंदा के कई गांवों में जाकर श्री विधि की जमीनी हकीकत का जायजा लिया और किसानों से संवाद कर श्री विधि खेती के गुर सीखे. * किसानों […]

* उप्र के कृषि पदाधिकारियों के दल ने नालंदा में श्री विधि का लिया जायजा
बिहारशरीफ (नालंदा) : उत्तर प्रदेश के वरीय कृषि अधिकारियों के दल ने शुक्रवार को नालंदा के कई गांवों में जाकर श्री विधि की जमीनी हकीकत का जायजा लिया और किसानों से संवाद कर श्री विधि खेती के गुर सीखे.

* किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम
अपर कृषि निदेशक, चावल ऋषिराज सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने हरनौत के कोलावां, कल्याण विगहा आदि गांवों में जाकर श्री विधि से की जा रही धान की खेती का जायजा लिया. इसके बाद यूपी से आयी अधिकारियों की टीम ने स्थानीय आत्मा के सभागार में किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए.

कार्यक्रम का उद्घाटन यूपी के आर कृषि निदेशक ऋषिराज सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मंडल डॉ. राजा सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मंडल, संयुक्त कृषि निदेशक इलाहाबाद मंडल पीसी सिंह, उप कृषि निदेशक भूमि संरक्षण आजमगढ़, आर के सिंह, नालंदा के नये जिला कृषि पदाधिकारी, एसके जयपुरिया, नालंदा के पूर्व कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो, आत्मा के परियोजना निदेशक बीएन जोशी निवर्तमान जिला उद्यान पदाधिकारी डीएन महतो ने संयुक्त रूप से किया.

पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने जिले में अब तक श्री विधि के कार्यक्रमों का उल्लेख करते किसानों की उपलब्धियों का उल्लेख किया. नये जिला कृषि पदाधिकारी ने यूपी से आये कृषि विभाग के वरीय अधिकारियों का स्वागत किया.

* यूपी में भी श्री विधि सफल नहीं
उन्होंने पूर्व के जिला कृषि पदाधिकारी के कार्य को उल्लेखनीय बताते हुए टीम वर्क की सराहना की. यूपी के अपर कृषि निदेशक ऋषिराज सिंह ने इस अवसर पर कहा कि नालंदा में श्री विधि की जमीनी हकीकत देखने व यहां के किसानों से रू-ब-रू होने की काफी इच्छा थी. समाचार पत्रों के माध्यम से यहां की श्री विधि के बारे में काफी कुछ जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा कि यूपी में भी श्री विधि काफी समय से चल रही है, लेकिन उतनी सफलता नहीं मिली. नालंदा में श्री विधि देखने के बाद उत्तर प्रदेश में चल रही श्री विधि में कुछ खामियां महसूस हुई है.

* सहायता मेला अच्छी पहल
नालंदा में किसानों को सरकारी सहायता मेला आयोजित कर दी जाती है. यह एक अच्छी पहल है. दूसरी बात जो देखने में आयी है, वह यह है कि नालंदा में रोपनहारों को भी श्री विधि से रोपनी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह बहुत हीं प्रशंसनीय कार्य है.

* नालंदा की तरह होगी खेती
उन्होंने कहा कि अब यूपी में भी नालंदा की तरह श्री विधि से खेती पर जोर दिया जायेगा. उन्होंने घोषणा कि पहले यूपी के कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए गुजरात भेजा जाता था, अब उन अधिकारियों को गुजरात न भेज कर नालंदा भेजा जायेगा. यूपी की टीम ने जिले के किसानों से संवाद कार्यक्रम में भी भाग लिये.

किसानों ने अधिकारियों से यूपी में श्री विधि से की जा रही खेती के संबंध में जानकारी प्राप्त की, वहीं यूपी के अधिकारियों ने नालंदा के किसानों से उनके अनुभव की जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान व कृषि विभाग के कर्मी मौजूद थे.

* टीम ने कहा, श्री विधि के गुर सीखने का नालंदा बेहतर स्थल
* गुजरात की जगह यूपी के कृषि अधिकारी ट्रेनिंग के लिए आयेंगे नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें