बिहारशरीफ : सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर यातायात थाना पुलिस में सघन वाहन चेंकिंग अभियान चलाया गया. इसी क्रम में यातायात थाना पुलिस ने अस्पताल चौराहा के समीप सोमवार की सुबह से ही दोपहिया वाहन वालों को रोकवाकर चेक किया, जिसमें 20 दोपहिया वाहन वाले चेकिंग अभियान में पकड़े गये.
सभी से जुर्माना वसूला गया. यातायात थानाध्यक्ष जय गोविंद यादव ने बताया कि घने कुहासा में सड़क दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है. ऐसी परिस्थिति में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाना खतरा से खाली नहीं रहता है.
वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 20 दोपहिया वाहन वाले बिना हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े गये. इन सभी दोपहिया वाहन वालों पर कुल 20 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट पहने और चार पहिया वाहन वाले बिना सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाते पकड़े जायेंगे. वैसे वाहन चालकों से जुर्माना तो वसूला जायेगा ही. सख्त हिदायत और नसीहत भी दी जा रही है.
शहर के विभिन्न इलाकों में सड़क जाम की समस्या को दूर करने के लिये कई सड़कों को वनवे किया गया है, जिसका सख्ती से पालन किया जायेगा. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर यातायात थाना पुलिस सख्ती से जुर्माना वसूल करेगी.
