बिहारशरीफ/इस्लामपुर : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर परिवहन मेला आयोजित कर लाभुकों को वाहन की चाबी दी जाती है. इसी क्रम में मंगलवार को इस्लामपुर प्रखंड कार्यालय में परिवहन मेला आयोजित कर 20 लाभुकों को वाहन की चाबी डीटीओ व मोटर यान निरीक्षक ने संयुक्त रूप से दी.
इस्लामपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में परिवहन मेला का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रकार के वाहन क्रय करने के लिए वाहन कंपनी के प्रतिनिधि वाहन के साथ उपस्थित थे. साथ ही वैसे लाभुक जिन्हें वाहन क्रय करने के लिए ऋण की आवश्यकता और इच्छानुसार फाइनेंस कराना चाहते हैं. वैसे लाभुकों के लिए कई फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधियों ने संपर्क किया.
डीटीओ मनोज कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग में सैकड़ों लोग शामिल हुए, लेकिन मात्र 20 लाभुक ही वाहन क्रय के लिए चयनित हुए. चयनित सभी लाभुकों को वाहन की चाबी सौंप दी गयी. उन्होंने बताया कि मौके पर ही क्रय किये गये वाहनों का निबंधन करा दिया गया है, ताकि लाभार्थियों को कोई दिक्कत न हो. मौके पर मोटर यान निरीक्षक संजय कुमार ने लाभुकों शीघ्र ही वाहन चलाने के लिए लाइसेंस लेने की सलाह दी.
