10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक 129.8 एमटी खरीदा गया धान

बिहारशरीफ : राजगीर व बिहारशरीफ अनुमंडल के सभी नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों के साथ डीएम योगेंद्र सिंह ने मंगलवार को बैठक की. धान की खरीद कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से यह बैठक की गयी थी. चालू वर्ष में नालंदा के लिए 1.90 लाख एमटी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित है. लेकिन, लक्ष्य के विरुद्ध […]

बिहारशरीफ : राजगीर व बिहारशरीफ अनुमंडल के सभी नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों के साथ डीएम योगेंद्र सिंह ने मंगलवार को बैठक की. धान की खरीद कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से यह बैठक की गयी थी. चालू वर्ष में नालंदा के लिए 1.90 लाख एमटी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित है. लेकिन, लक्ष्य के विरुद्ध अब तक महज 129.8 एमटी धान की खरीद की गयी है.

जबकि, धान की खरीद के लिए 31 मार्च तक का समय निर्धारित है. डीएम ने सभी नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को नये साल की शुभकामना दी तथा धान खरीद कार्य में तेजी लाने को कहा.
इसके लिए पैक्स, एसएफसी एवं को-ऑपरेटिव बैंक को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा कि धान खरीद कार्य में किसी भी पैक्स को किसी तरह की असुविधा न हो तथा भुगतान नियत समय पर सुनिश्चित की जा सके. इसके लिए सभी पैक्स को सकारात्मक सोच के साथ धान खरीद कार्य में अपना योगदान देना होगा. डीएम ने कहा कि धान खरीद से प्राप्त चावल के भंडारण के लिए 11 गोदाम चिह्नित किये गये हैं. धान की खरीद के लिए पर्याप्त संख्या में बोरे उपलब्ध हैं.
आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बोरे भी उपलब्ध कराये जायेंगे. चावल तैयार करने के लिए अब तक 91 चावल मिल सूचीबद्ध हुए हैं. इनमें से 80 चावल मिलों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है. शेष चावल मिलों का भौतिक सत्यापन भी जल्द कर लिया जायेगा. पैक्स अध्यक्षों ने पूर्व के बकाया भुगतान सहित अन्य छोटी-छोटी समस्याओं के बारे में डीएम को जानकारी दी.
डीएम ने कहा कि सभी पैक्स के पूर्व के बकाया भुगतान के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. शीघ्र ही पैक्स का बकाया भुगतान का नियमानुसार भुगतान किया जायेगा. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित बिहारशरीफ व राजगीर अनुमंडल के विभिन्न पैक्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें