24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगमकर्मियों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम का मिलेगा लाभ

बिहारशरीफ : नगर निगम द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है. इसकी जानकारी देते हुए नगर आयुक्त सौरभ जोरेवाल ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा भारत के योजना, एकीकृत सामाजिक सुरक्षा के लिये संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक […]

बिहारशरीफ : नगर निगम द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है. इसकी जानकारी देते हुए नगर आयुक्त सौरभ जोरेवाल ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा भारत के योजना, एकीकृत सामाजिक सुरक्षा के लिये संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने और आकस्मिकताओं में उनके आश्रित जैसी बीमारी, प्रसूति या मृत्यु और एक रोजगार में चोट या रोग के कारण विकलांगता अनुरूप योजना है.

श्रमिकों के लिये स्वास्थ्य बीमा जरूरतों के अनुरूप बीमा योजना के व्यक्तियों और उनके आश्रितों को पूर्ण चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करता है. नकद लाभ या मजदूरी के नुकसान की भरपाई की जाती है.
उन्होंने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा भारतीय कर्मचारियों के लिये चलायी गयी स्व वित्तपोषित सामाजिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य बीमा योजना है. इसके तहत वे सभी स्थायी कर्मचारी जो 21 हजार रुपये प्रतिमाह से कम वेतन पाने वाले कर्मचारी इस योजना के पात्र हैं.
बीमित व्यक्ति बीमारी के कारण शारीरिक कष्ट, अस्थायी या स्थायी अक्षमता की स्थिति में स्वयं तथा अपने आश्रितों के लिये पूर्ण चिकित्सा देखभाल के अतिरिक्त नकद हित लाभ पाने के हकदार होंगे. बीमांकित महिला प्रसूति हित लाभ की हकदार हैं.
यदि रोजगार चोट या व्यवसायजनित रोग के कारण बीमांकित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रित पारिवारिक पेंशन के हकदार हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा चिकित्सा हित लाभ, बीमारी हितलाभ, प्रसूति हितलाभ, अपंगता हितलाभ, आश्रित जन हितलाभ, अंत्येष्टि हितलाभ आदि शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि नगर निगम के करीब 600 कर्मचारियों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. अभी हाल ही में लॉगिन क्रियेट हुआ है. कर्मचारियों की इंट्री चल रही है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम में कर्मचारियों का अंशदान शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें