27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंग गलियों में चल रहीं अवैध फैक्टरियां हादसों का सबब

बिहारशरीफ : किसी भी फैक्टरी में अग्नि सुरक्षा का इंतजाम सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है. इसके लिए मानक भी तय है, मगर खर्च बचाने की नीयत से फैक्टरी संचालक इसकी अनदेखी करने से नहीं चूक रहे हैं. शहर की आबादी वाले इलाकों में कल-कारखाने चल रहे हैं, जो कि किसी भी दिन बड़े […]

बिहारशरीफ : किसी भी फैक्टरी में अग्नि सुरक्षा का इंतजाम सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है. इसके लिए मानक भी तय है, मगर खर्च बचाने की नीयत से फैक्टरी संचालक इसकी अनदेखी करने से नहीं चूक रहे हैं.

शहर की आबादी वाले इलाकों में कल-कारखाने चल रहे हैं, जो कि किसी भी दिन बड़े अग्निकांड को जन्म दे सकते हैं. तंग गलियों में चलने वाली अवैध फैक्टरी व ज्वलनशील पदार्थ के कारखानों में अग्नि सुरक्षा के कोई विशेष इंतजाम नहीं हैं. ऐसे में यदि यहां पर आग भड़की तो होने वाला हादसा कितना बड़ा हो सकता है, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है.
कुछ समय पूर्व शहर के खासगंज व चौक बाजार में इस तरह के हादसे हो चुके हैं. अवैध कारखानों में तो सुरक्षा के तय मानक तो छोड़ दीजिये एक पोर्टेबल अग्निशमन यंत्र तक नहीं होता है. नूरसराय के डोइया कूट फैक्टरी व यमुनापुर पाइप फैक्टरी में पोर्टेबल अग्निशमन यंत्र तो पाये गये मगर फायर फाइटिंग और फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं मिले. फैक्टरियों में आग से निबटने की बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. सीवर, नोजल व पाइपलाइन तक नहीं हैं.
दिल्ली में एक फैक्टरी में लगी आग से रविवार को 43 लोगों की मौत के बाद फायर सेफ्टी व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. इसके मद्देनजर प्रभात खबर ने जिले में स्थित कुछ फैक्टरियों में फायर फाइटिंग एवं फायर सेफ्टी की व्यवस्था का जायजा लिया. अधिकांश फैक्टरियों में फायर सेफ्टी के नाम पर केवल पोर्टेबल फायर इंस्टिंग्यूशर देखने को मिला.
फैक्टरियों में ये होने चाहिए
फैक्टरी के अंदर प्रत्येक 30 फुट पर एक बड़ा अग्निशमन यंत्र जरूरी
फैक्टरी परिसर में फायर फाइटिंग सिस्टम हो, जिससे धुआं उठते ही स्मॉक डिटेक्टर चालू हो जाये, अलार्म के साथ पानी की बौछारें गिरने लगे
फैक्टरी के बाहर फायर हाइडेंट हों, जिससे आग बुझाने के लिए तत्काल पानी की व्यवस्था हो सके
फैक्टरी परिसर में गैस सिलिंडर जलाने, खाना बनाने जैसे काम नहीं होने चाहिए
वर्करों के लिए सेफ्टी शूज, ग्लब्स, गॉगल्स जैसी सुविधाएं भी होनी चाहिए
फैक्टरी के इलेक्ट्रिक प्वाइंट ऑफ ब्लू से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है
फैक्टरी में पानी की बड़ी टंकी व फैक्टरी से निकलने वाले एप्रोच रोड बेहतर होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें