बिहारशरीफ : दीपनगर थाने के कोरई गांव में पति द्वारा पत्नी को जहर खिलाकर मारने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार की सुबह घटी. मृतका कोरई गांव निवासी मिथलेश कुमार की 28 वर्षीया पुत्री विभा देवी है. विभा का ससुराल पटना सिटी का शाहाबाद गांव है. मृतका के पिता मिथलेश ने बताया कि उन्होंने अपने एकलौती पुत्री विभा की शादी मार्च 2012 में पटना सिटी के शाहाबाद गांव निवासी रामाशीष यादव के पुत्र कुंदन कुमार के साथ दान दहेज देकर की थी.
Advertisement
पत्नी को मायके पहुंचा खिलाया जहर, मौत
बिहारशरीफ : दीपनगर थाने के कोरई गांव में पति द्वारा पत्नी को जहर खिलाकर मारने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार की सुबह घटी. मृतका कोरई गांव निवासी मिथलेश कुमार की 28 वर्षीया पुत्री विभा देवी है. विभा का ससुराल पटना सिटी का शाहाबाद गांव है. मृतका के पिता मिथलेश ने बताया कि […]
लेकिन शादी के एक साल के बाद ही उनकी पुत्री को दहेज के लिए तरह तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा. एक बार इस संबंध में सुलह समझौता भी हुआ. इसके बाद भी उनकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा. लेकिन, पुत्री के घर बसाने के लिए वह चुपचाप रहे. मृतका के पिता मिथलेश ने बताया कि रविवार की संध्या उनका दामाद कुंदन अपने ससुराल दीपनगर थाने के कोरई गांव पत्नी के साथ आया था.
लेकिन दामाद ने अपने पुत्र एकलव्य को अपने घर पटना सिटी के शाहावाद में ही छोड़ दिया था. सोमवार की सुबह दामाद ने उनकी पुत्री को धोखे से जहर खिला दिया. फिर विभा की तबीयत बिगड़ गयी तो उसे सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुत्री की तबीयत बिगड़ते ही दामाद फरार हो गया.
पटना में मुंशी काम करता है विभा का पति : बता दें कि विभा मिथलेश की एकलौती पुत्री थी. दांपत्य जीवन के दौरान विभा ने एक पुत्र एकलव्य को जन्म दिया था. अभी एकलव्य महज छह वर्ष का है. पुत्री की मौत से मां अतिसुंदरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. विभा का पति पटना में ही किसी फैक्टरी में मुंशी का काम करता है.
प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस : दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के लिए आवेदन मिला है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. शव को सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मौत के कारणों को लेकर अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. घटना के कारणों के बारे में परिजनों से पूछताछ की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement