बिंद (नालंदा) : बिंद थाने के मसीयाडीह गांव के पास पइन से पुलिस ने मंगलवार की सुबह तीन शव बरामद किये है. मृतकों की पहचान मसीयाडीह गांव निवासी सुरेंद्र यादव की पुत्री मिंतू देवी, दामाद सन्नी यादव और नतिनी नंदनी कुमारी के रूप में हुई है. मिंतू देवी के पति सन्नी यादव पटना जिले के बख्तियारपुर थाने के मीसी गांव के थे.
सोमवार की सुबह सन्नी यादव सात माह की गर्भवती पत्नी मिंतू देवी व 18 माह की बेटी नंदनी को लेकर बाइक से इलाज कराने बिहारशरीफ गये थे. परिजनों ने बताया कि बिहारशरीफ में इलाज के दौरान विलंब हो गया. सन्नी यादव व मिंतू देवी से परिवार वालों की बातचीत अंतिम बार शाम सात बजे फोन पर हुई थी. इसी दौरान मसीयाडीह ससुराल पहुंचने से कुछ दूर पहले ही तीनों की हत्या कर शवों को अलग-अलग स्थानों पर पइन में फेंक दिया गया.