9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार ने महिला से झपटे एक लाख रुपये

नूरसराय (नालंदा) : कृष्णा समूह भतहर की दीदियों को पैसा बांटने के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से एक लाख रुपये निकालकर जीविका दीदी से भतहर गांव के डॉ सुरेश प्रसाद के घर के निकट पहुंचने के दौरान बाइक पर सवार दो लुटेरों ने रुपये भरे थैले को झपट लिया. पीड़िता कृष्णा समूह की सचिव […]

नूरसराय (नालंदा) : कृष्णा समूह भतहर की दीदियों को पैसा बांटने के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से एक लाख रुपये निकालकर जीविका दीदी से भतहर गांव के डॉ सुरेश प्रसाद के घर के निकट पहुंचने के दौरान बाइक पर सवार दो लुटेरों ने रुपये भरे थैले को झपट लिया.

पीड़िता कृष्णा समूह की सचिव कांति देवी एवं अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने बताया कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक थरथरी से समूह में बांटने के लिए एक लाख रुपये निकालकर थरथरी प्रखंड कार्यालय के निकट चौराहे से ऑटो पकड़कर भतहर मेन सड़क तक सुरक्षित पहुंचा. इसके बाद भतहर बाजार से जब पैदल पोस्‍ट ऑफिस वाले रास्‍ते में डॉ सुरेश प्रसाद के घर के निकट पहुंचा, तो पीछे से बाइक पर सवार दो लुटेरे आये व रुपये से भरे थैले को झपट कर हिलसा की ओर भाग निकले.
इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को दी गयी है. लूट की सूचना मिलते ही डीएसपी एवं थानाध्‍यक्ष रंजीत कुमार छानबीन में जुट गये. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक थरथरी में पहुंचकर निकासी की गयी राशि के बारे में पूछताछ करने के बाद सीसीटीवी कैमरे का फूटेज खंगाला गया.
सेवानिवृत्त अनुसेवक से उड़ाये नब्बे हजार रुपये
बिहारशरीफ. बिहार थाना क्षेत्र के समाहरणालय के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने साइकिल सवार एक व्यक्ति से 90 हजार रुपये छीन लिया. यह घटना मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे घटी. पीड़ित क्षेत्र के मोगल कुआं एतवारी बाजार मुहल्ला निवासी स्व सुखल ठाकुर के पुत्र शिवदहीन ठाकुर हैं.
पीड़ित ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह 11 बजे नयी सराय स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा से कुल 94 हजार रुपये की निकासी की थी. इसमें से वह चार हजार रुपये अपने पॉकेट में रखे थे.
शेष 90 हजार रुपये वह एक थैले में रखकर साइकिल से अपने घर लौट रहा था. रास्ते में समाहरणालय गेट के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और रुपये से भरा थैला छीनकर फरार हो गये. पीड़ित बीते 31 अक्तूबर को बिहारशरीफ सिविल कोर्ट से अनुसेवक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी के लिए बिहार थाने में आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें