परवलपुर : गुरुवार को परवलपुर बाजार स्थित सार्वजनिक धर्मशाला भवन में काम कर रहा एक राजमिस्त्री छज्जा सहित जमीन पर आ गिरा, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के शिवचक गांव निवासी स्व सूरजु गोप के 40 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार यादव के रूप में की गयी.
घटना की सूचना पाकर बीडीओ विजय कुमार सिंह, सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह एवं मुखिया फुला देवी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में पूछताछ की. इसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि परवलपुर स्थित धर्मशाला के ऊपर छत पर वीरेंद्र छज्जा में ईंट लगा रहा था.
लेकिन, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे वह छज्जा व दीवार समेत जमीन पर आ गिरा और मौके पर उनकी मौत हो गयी. इधर, पंचायत के मुखिया फुला देवी द्वारा तत्काल कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये एवं धर्मशाला कमेटी द्वारा 25 हजार रुपये नकद मृतक के आश्रित को दिया गया. बीडीओ ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अंतर्गत मृतक के आश्रित को लाभ दिया जायेगा.
मजदूर की असामयिक मौत पर शोकसभा
परवलपुर धर्मशाला भवन में गुरुवार को भवन निर्माण कार्य कर रहे एक राज मिस्त्री की गिरकर हुई मौत पर परवलपुर प्रखंड के मजदूर संघ ने शोक व्यक्त की है.
स्थानीय मंगल स्थान में बैठक कर थाना क्षेत्र के शिवचक गांव निवासी वीरेंद्र यादव उर्फ दीना यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रहकर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर नंदू पंडित, कृष्ण रविदास, धर्मेंद्र पालन, वासुदेव साव, प्रवीण यादव, रवींद्र तांती, छोटे लाल, विंशु मांझी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
