20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में पांच चरणों में होगा पैक्स चुनाव, प्रक्रिया शुरू

बिहारशरीफ : निर्वाचन प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिले में पैक्स निर्वाचन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जिले में कुल 249 पंचायत पैक्स हैं, जिनका निर्वाचन पांच चरणों में कराया जायेगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी सह नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सत्येंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि प्रथम चरण के लिए सूचना का प्रकाशन […]

बिहारशरीफ : निर्वाचन प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिले में पैक्स निर्वाचन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जिले में कुल 249 पंचायत पैक्स हैं, जिनका निर्वाचन पांच चरणों में कराया जायेगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी सह नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सत्येंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि प्रथम चरण के लिए सूचना का प्रकाशन 11 नवंबर को, जबकि द्वितीय चरण के लिए 13 नवंबर को, तृतीय चरण के लिए 15 नवंबर को, चतुर्थ चरण के लिए 17 नवंबर को तथा पांचवें चरण के लिए 19 नवंबर को किया जायेगा.

इसी प्रकार प्रथम चरण निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल करने की तिथि 26 से 28 नवंबर, द्वितीय चरण के लिए 28 से 30 नवंबर, तृतीय चरण के लिए 30 नवंबर से 02 दिसंबर, चतुर्थ चरण के लिए 02 से 04 दिसंबर तक, जबकि पांचवें चरण का नामांकन 04 से 06 दिसंबर तक है.
उन्होंने बताया कि संवीक्षा की तिथि भी 29-30 नवंबर को अलग-अलग चरणों के लिए 07 से 08 दिसंबर तक है. अभ्यर्थी के लिए नाम वापसी तथा प्रतीक आवंटन की तिथि चरण के अनुसार एक-एक दिन के लिए 02 से 10 दिसंबर तक है.
प्रथम चरण का मतदान 09 दिसंबर को, द्वितीय चरण का मतदान 11 दिसंबर को, तृतीय चरण का मतदान 13 दिसंबर को, चतुर्थ चरण का मतदान 15 दिसंबर को तथा पांचवें चरण का मतदान 17 दिसंबर को संपन्न कराया जायेगा. मतदान की समाप्ति के तुरंत बाद अथवा उसके अगले दिन मतगणना का कार्य कराया जायेगा. विभाग द्वारा पूरी तत्परता पूर्वक निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में कराने की तैयारी की जा रही है. ससमय सभी कार्यों को संपादित कराया जायेगा.
इन जगहों पर प्रथम चरण में डाले जायेंगे वोट
बिहारशरीफ प्रखंड : वियावानी, छबिलापुर, डुमरावां, हरगावां, कोरई, मघड़ा, मेघी-नगमा, महम्मदुपर, मुरौरा, परोहा, पावा, राणाविगहा, सरबहदी, सिंगथु, तेतरावां, तिउरी, तुंगी तथा पलटपुरा पैक्स
रहुई प्रखंड : दोसुत, सुपासंग, पैठना, अंबा, इमामगंज, इतासंग, रहुई, उतरनावां, हवनपुरा, मई फरीदा, सोनसा तथा सोसंदी पैक्स
अस्थावां प्रखंड : अमावां, अंदी, अस्थावां, डुमरावां, जाना, जीयर, कैला, कटहरी, कोनंद, मालती, महम्मदपुर, मुर्गियाचक, नेरूत, नोआवां, ओइयाब, ओंदा, सारे, उगावां तथा गिलानी पैक्स
सरमेरा प्रखंड : चेरो, धनुकी, हुसेना, इसुआ, केनार, मीरनगर, सरमेरा तथा ससौर पैक्स
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel