बिहारशरीफ (नालंदा) : लहेरी थाने में पदस्थापित हॉक मोबाइल दस्ते के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गयी. हादसे में दो जवान भी जख्मी हो गये. घटना बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मुहल्ले में शनिवार की देर रात घटी. मृतक हरनौत थाने के नियामत नगर गांव निवासी संतोष कुमार थे. चश्मदीद गवाह रहे जख्मी जवान चंदन व राजू ने बताया कि लहेरी थाने के रांची रोड स्थित पुरानी बस स्टैंड के समीप बाइक पर सवार एक युवक बैग में कुछ ले जा रहा था.
शक होने पर उनलोगों ने उसे रुकने को कहा. लेकिन, वह तेजी से बाइक भगाने लगा. इसी दौरान हॉक मोबाइल दस्ते के जवान संतोष ने उसका पीछा किया. हमलोग भी उनके पीछे दूसरी बाइक से चल रहे थे. लेकिन, इसी दौरान कागजी मुहल्ले के समीप संतोष की बाइक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार के साथ एक पोल से जा टकरायी. हम दोनों वहां पहुंचे तो देखा कि संतोष की मौत हो चुकी है.