बेगूसराय : बेगूसराय नगर निगम ने शहरवासियों को दीपावली का गिफ्ट दिया है. इसके तहत लंबे समय से नगर निगम क्षेत्र में उपेक्षित सड़कों का कायाकल्प अब हो जायेगा. इन सड़कों को लेकर निगम को काफी फजीहतें भी झेलनी पड़ी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के प्रयास से शहर की कई महत्वपूर्ण सड़कों का कार्य अब संभव हो जायेगा. इन सड़कों के न सिर्फ टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है वरन संवेदकों के नाम की भी घोषणा कर दी गयी है.
बेगूसराय नगर निगम के जिन वार्डों में योजनाओं का कार्य होना है उसके तहत वार्ड नंबर 34 में प्रमिला चौक से टेढ़ीनाथ मंदिर चौक तक बड़ा नाला पीसीसी कार्य 60,24,700 की लागत से कार्य कराया जायेगा. वहीं शहर के आइटीआइ रोड में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य 48,75,716 की राशि से कार्य कराया जायेगा.
इसी तरह से वार्ड संख्या 11 में बाघा ट्रेचिंग ग्राउंड में चहारदीवारी निर्माण कार्य 25,42,800 की लागत से, वार्ड नंबर 29 में बाबा ब्रह्मदेव गुप्ता घर से भाया मस्जिद से बाइपास तक आरसीसी सड़क निर्माण 99,11,800 की लागत से, वार्ड नंबर 05-06 हनुमान मंदिर से किरणदेव सिंह के घर तक पीसीसी कार्य 1,25,50,400 की लागत से,वार्ड नंबर 16 में जीडी कॉलेज के पीछे पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य 3,06,82,700 की लागत से,वार्ड नंबर 40 में बीपी स्कूल से नौलखा मंदिर तक नाला सह पीसीसी कार्य 2,26,69,300 की लागत से करायी जायेगी. इन कार्यों के लिए संवेदक के नाम की भी घोषणा कर दी गयी है. दीपावली के बाद युद्धस्तर पर इन सड़कों का कार्य शुरू हो जायेगा.
आइटीआइ रोड में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को लेकर लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही है. ज्ञात हो कि लंबे समय से इस सड़क को लेकर लोग आस लगाये हुए थे. महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा इस सड़क को गंभीरता से लिया गया. कई बार उन्होंने रिपेयरिंग कराकर इस सड़क को आवागमन के लायक बनाया था. इन प्रमुख सड़कों के लिए महापौर के प्रयास की सराहना करते हुए लोगों ने बधाई दी है.
