10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काको में चादरपोशी कर मांगीं अमन-चैन की दुआएं

काको : अमथुआ शरीफ में रविवार को खानकाह हयातिया के मजार पर चादरपोशी कर के साथ सालाना उर्स का आयोजन किया गया. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मेराज अहमद सुड्डू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में चादरपोशी करते हुए अमन-चैन व शांति की दुआएं मांगी गयीं. चादरपोशी के बाद खानकाह हयातिया के सज्जादानशीन सैयद शाह […]

काको : अमथुआ शरीफ में रविवार को खानकाह हयातिया के मजार पर चादरपोशी कर के साथ सालाना उर्स का आयोजन किया गया. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मेराज अहमद सुड्डू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में चादरपोशी करते हुए अमन-चैन व शांति की दुआएं मांगी गयीं.

चादरपोशी के बाद खानकाह हयातिया के सज्जादानशीन सैयद शाह इरफान अहमद ने जिला एवं राज्य में अमन-चैन व तरक्की की दुआ मांगी. रात में कव्वाली का आयोजन किया गया. बताते चलें कि यहां हर वर्ष सालाना उर्स के अवसर पर लोग चादरपोशी कर अपने तथा समाज की भलाई के लिए दुआ मांगने दूर-दूर से आते हैं.
कार्यक्रम को लेकर दिन भर वहां उत्साह का माहौल बना था. इस मौके पर एमलसी राधामोहन शर्मा, बिहार राज्य सिया वक्फ बोर्ड के इरशाद अली आजाद, बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, थानाप्रभारी संजय शंकर, पूर्व प्रमुख जितेश कुमार, दिलीप कुशवाहा, रामजी कुशवाहा, जयमेंद्र कुमार, अनवर मोजिब, विवेक राज, पम्मु कुमार सहित कई लोगों ने चादरपोशी कर देश प्रदेश में अमन -चैन की दुआएं मांगीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें