17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह छात्रों की लाठी-डंडे से की पिटाई पांच को बनाया बंधक, चार गंभीर

बिहारशरीफ : हरनौत थाना क्षेत्र के पोरई गांव के पास कार की टक्कर से एक बच्चे के जख्मी होने के बाद भीड़तंत्र ने कार में सवार छह स्कूली छात्रों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. हालांकि इस दौरान एक छात्र भाग निकला, शेष पांच छात्रों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. भागे छात्र की सूचना […]

बिहारशरीफ : हरनौत थाना क्षेत्र के पोरई गांव के पास कार की टक्कर से एक बच्चे के जख्मी होने के बाद भीड़तंत्र ने कार में सवार छह स्कूली छात्रों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. हालांकि इस दौरान एक छात्र भाग निकला, शेष पांच छात्रों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.

भागे छात्र की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस के सहयोग से जख्मी बच्चे के इलाज का पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली, तब जाकर करीब तीन घंटे बाद बंधक बने छात्रों को मुक्त किया गया. इस घटना में चार छात्र गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. हालांकि इस दौरान भीड़तंत्र ने पांच छात्रों से मोबाइल व रुपये छिन लिये. वहीं, कार को तोड़फोड़ कर सड़क किनारे गड्ढे में ढकेल दिया.
क्या है पूरा मामला
पीड़ित सौरभ कुमार ने बताया कि वह अपने अन्य पांच दोस्तों के साथ कार ड्राइव करने के लिए निकला था. पोरई गांव के पास एनएच 30 ए नयी बाइपास पर जाने के दौरान घात लगाये तीन बदमाशों ने कार के शीशा पर पत्थर दे मारा, जिससे वह अनियंत्रित हो गया और सड़क के दाहिने साइड में पूर्व से खड़े ट्रक व पोरई गांव निवासी मुन्ना यादव के पुत्र पंकज कुमार को टक्कर मार दिया, जिससे पंकज कुमार चोटिल हो गया.
चोटिल बच्चे को परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इधर, अनियंत्रित कार हादसे के बाद लगभग सौ फुट आगे जाकर रुकी. जब सभी कार सवार बाहर निकले तब तक वहां मौजूद ग्रामीणों ने कार को घेर लिया और सभी छह लोगों को लाठी-डंडे एवं लात-घूंसे से पिटाई करने लगे.
सभी कार सवार छोड़ देने का दुहाई देते रहे, बावजूद भीड़ तंत्र में शामिल लोग पीटते रहे. हद तो तब हो गयी, जब सभी को छोड़ने की जगह बंधक बना लिया. सभी लोगों को गांव के ही एक मकान के अंधेरे कमरे में बंद कर दिया. संयोग से मारपीट करने के दौरान एक छात्र भागकर घटना की सूचना परिजनों को दी.
जख्मी लोगों की सूची
सौरभ कुमार, पिता संजीव कुमार पांडेय, बस्ती, हरनौत
गौतम पांडेय, पिता सुरेंद्र पांडेय, बस्ती, हरनौत
सचिन कुमार, पिता योगेंद्र सिंह, बस्ती, हरनौत
राहुल कुमार, पिता राजेश कुमार, हरनौत बाजार
रवि माधव, पिता मनोज पांडेय, बस्ती, हरनौत
गौरव कुमार, पिता संजय पांडेय, बस्ती, हरनौत
पंकज कुमार, पिता मुन्ना यादव, गांव-पोरई, हरनौत
रकम मिलने के बाद छात्रों को किया मुक्त
सभी कार सवार छात्रों को मारपीट करने के बाद ग्रामीणों ने पांच छात्रों को बंधक बना लिया, जिसे छुड़ाने के लिए पुलिस के द्वारा सख्ती की जगह समझौता किया गया.
हरनौत थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने सभी बंधकों के परिजनों एवं पोरई गांव के जख्मी पंकज कुमार के चाचा के बीच समझौता कराया, जिसमें बंधक बने छात्रों के परिजनों को इलाज का खर्चा उठाने को कहा गया. तत्काल सभी लोगों से तीस हजार रुपये जमा भी करा लिये गये. रकम देने के बाद बंधक बने छात्रों को पोरई गांव से लाया गया, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने घायल लोगों की नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें