17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में रोड़ेबाजी, आठ लोग जख्मी

हिलसा (नालंदा) : अनुमंडल मुख्यालय स्थित मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की स्थापित प्रतिमाओं का बुधवार की शाम विसर्जन किया गया. संध्या पांच बजे से मूर्ति विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ, जो रात एक बजे तक जारी रहा. इस दौरान हिलसा थाने के पास पासवान टोली के सामने दो गुटों के बीच किसी बात को […]

हिलसा (नालंदा) : अनुमंडल मुख्यालय स्थित मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की स्थापित प्रतिमाओं का बुधवार की शाम विसर्जन किया गया. संध्या पांच बजे से मूर्ति विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ, जो रात एक बजे तक जारी रहा. इस दौरान हिलसा थाने के पास पासवान टोली के सामने दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इसके बाद दोनों ओर से रोड़ेबाजी होने लगी.

इधर, थाना पुलिस के साथ अधिकांश पदाधिकारी सिनेमा मोड़, बिहारी रोड, सूर्य मंदिर परिसर, योगीपुर मोड़ आदि स्थानों पर मौजूद थे. रोड़ेबाजी की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मो इम्तियाज अहमद, एसडीओ विवेक रंजन मैत्रेय, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, बीडीओ राजदेव रजक, सीओ अखिलेश प्रसाद शर्मा, शांति सेना के सदस्य अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा, ओम प्रकाश राही, गौरव प्रकाश, सुभाष बाबा समेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे व समझा-बुझाकर दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया और सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया जाता है कि काजी बाजार में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन के लिए लोग सूर्य मंदिर तालाब में ले जा रहे थे. इसी बीच पासवान टोली गली के सामने असामाजिक तत्वों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इस घटना में काजी बाजार मुहल्ला के आधा दर्जन लोग घायल हो गये, जिसमें एक को गंभीर चोटें आयी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों व रोड़ेबाजी करने वालों के बीच पूर्व से ही विवाद चला आ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें