13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों की मदद को सरकार तत्पर : मंत्री

नूरसराय (नालंदा) : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार बाढ़पीड़ितों की मदद के लिए सदैव तैयार है. उन्होंने नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड की मेयार पंचायत, डोईया व बड़ारा पंचायत में बाढ़ से हुई फसल क्षति का निरीक्षण किया. साथ ही बिहारशरीफ प्रखंड के वियावानी […]

नूरसराय (नालंदा) : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार बाढ़पीड़ितों की मदद के लिए सदैव तैयार है. उन्होंने नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड की मेयार पंचायत, डोईया व बड़ारा पंचायत में बाढ़ से हुई फसल क्षति का निरीक्षण किया. साथ ही बिहारशरीफ प्रखंड के वियावानी सर्वोदयनगर व रहुई पंचायत का मुआयना किया. मंत्री श्रवण कुमार ने प्रशासन को बाढ़ से हुई फसल क्षति का मूल्यांकन करने तथा बाढ़पीड़ितों को धैर्य से काम लेने को कहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़पीड़ितों की मदद को स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

सभी को राहत पहुंचायी जायेगी. उन्होंने कहा बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है. इस आपदा के समय वे हर तरह से मदद के लिए दिन-रात तैयार हैं. वहीं, राजगीर विधायक रवि ज्योति कुमार ने कहा कि पूरा बिहार बाढ़ की त्रासदी से गुजर रहा है. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पीड़ितों की मदद के लिए संकल्पित हैं. मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, संजय कुशवाहा आदि मौजूद थे.
रघु बिगहा के निकट भुतही नदी के तटबंध में दरार
करायपरसुराश (नालंदा). स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा है. कल तक जो नदियां पूरी तरह सूखी थीं, आज अचानक उफान में आ गयी हैं. प्रखंड की लोकाइन, भुतही, कड़रुआ सहित अधिकांश नदियां पूरी तरह से लबालब भर गयी हैं.
करायपरसुराय के पश्चिमी क्षेत्र के एक पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गया है. प्रखंड के मखदुमपुर पंचायत के रघु बिगहा गांव के नजदीक भुतही नदी के दोनों तरफ खाड़ हो जाने से मखदुमपुर, फुल्लीपर, कुशहापर, मलिकपुर किस्तीपुर, मेढमा, रघु बिगहा, डोमन बिगहा के खंधा में तेजी से नदी का पानी फैलने लगा है.
सोमवार को डीएम डॉ योगेंद्र सिंह और नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार कुमार ने करायपरसुराय प्रखंड के रघु बिगहा के नजदीक भुतही नदी के टूटे हुए तटबंध का जायजा लिया. सांसद ने इसे प्राकृतिक आपदा बताया और लोगों से मिलकर आपदा का मुकाबला करने का आह्वान किया. डीएम डॉ योगेंद्र सिंह ने सीओ और बीडीओ को निर्देश दिया की टूटे हुए तटबंध की अविलंब मरम्मत की जाये, संसाधन की कोई कमी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें