बिहारशरीफ : दुकानदारों के साहस के आगे बदमाशों के मंसूबे फेल हो गये. ज्वेलरी दुकान भी लूटने से बच गया. साथ ही भीड़ ने एक बदमाश को खदेड़कर पकड़ लिया व जमकर धुनाई कर दी. पिटाई से जख्मी लुटेरा को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह पूरा वाकया शहर के लहेरी थाने के लहेरी मुहल्ला बाजार से जुड़ा है. घटना गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे घटी. घटना से आक्रोशित भीड़ ने लुटेरों की दोनों बाइकों में आग लगा दी. इससे दोनों बाइकें धू-धू कर जल गयी.
इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एसपी नीलेश कुमार, विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार व सदर डीएसपी इमरान परवेज, लहेरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद, सोहसराय थानाध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद ने पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद जल रही बाइकों पर एसपी खुद बाल्टी से पानी उड़ेलने लगे.
महम्मदपुर का है गिरफ्तार बदमाश : लहेरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसने पूछताछ में खुद को महम्मदपुर गांव निवासी गोपाल वर्मा का पुत्र मुन्ना कुमार बताया है. पीड़ित दुकानदार द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन मिला है. घटना में संलिप्त रहे अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
एक नजर में पूरी घटना
गुरुवार की दोपहर एक बज रहे थे. रोजाना की तरह लहेरी मुहल्ला बाजार में सबकुछ सामान्य था. इसी दौरान बाजार स्थित राजगीर ज्वेलर्स दुकान पर दो बाइकों पर सवार चार बदमाश पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी पिस्टल से लैस थे. दुकान में आते ही चारों बदमाश प्रोपराइटर मदन लाल वर्मा एवं उनके पुत्र संटू की कनपटी पर पिस्टल सटा दिया. इसके बाद बदमाशों ने साथ लाये थैले में सोने-चांदी के जेवर व नकद रुपये रखने को कहा.
इसी दौरान बगल के एक व्यक्ति ने शोर मचा दिया. फिर वहां भीड़ जुट गयी तो बदमाश भागने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भागते समय एक बदमाश ने वहां फायरिंग भी की. लेकिन, दुकानदारों ने खदेड़कर एक बदमाश को पकड़ लिया और लात-घूंसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं, उग्र भीड़ ने बदमाशों की दोनों बाइकों में आग लगा दी.
