बिहारशरीफ : जिले के लिए आवंटित 85 एएनएम की नियुक्ति की प्रक्रिया विभागीय तौर पर चल रही है. सरकार ने चयनित एएनएम की सूची जिला स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा दी है. सरकार की ओर से सूची उपलब्ध करा दिये जाने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग इनकी नियुक्ति व पदस्थापना करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चयनित एएनएम की लॉटरी सिस्टम से जिले के अस्पतालों में पोस्टिंग की जायेगी.
चयनित एएनएम की पदस्थापना करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से काउंसेलिंग की जायेगी. 18 सितंबर को सदर अस्पताल के सभागार में काउंसेलिंग का आयोजन किया जायेगा. काउंसेलिंग में भाग लेने के लिए जिले के लिए आवंटित चयनित एएनएम को समय पर उपस्थित होने को कहा गया है.
कागजात की जांच के लिए तीन टीमें गठित : राज्य सरकार ने सिविल सर्जन को 23 सितंबर तक चयनित नियमित एएनएम की पोस्टिंग हर हाल में कर देने का सख्त निर्देश दिया है. सरकार ने जारी निर्देश में कहा है कि लॉटरी सिस्टम के माध्यम से इनकी पोस्टिंग की जाये. संबंधित एएनएम के सभी मूल प्रमाण पत्रों,अभिलेखों की जांच के लिए तीन टीमों का गठन सिविल सर्जन ने किया है.
काउंसेलिंग के दिन सदर अस्पताल के सभागार में प्रमाण पत्रों की जांच के लिए तीन टेबुल लगाये जायेंगे. हरेक टेबुल के लिए अलग-अलग पदाधिकारी व कर्मी तैनात रहेंगे. मालूम हो कि सरकार ने अनिवार्य रूप से 20 सितंबर तक प्रमाण पत्रों की जांच पूरा कर लेने और 23 सितंबर तक नियुक्ति की कार्रवाई पूरा करने का सख्त निर्देश दे रखा है.
सरकार के आदेश के आलोक में ही जिला स्वास्थ्य विभाग ने 18 सितंबर को काउंसेलिंग की तिथि तय की है. काउंसेलिंग के बाद बीस सितंबर को एएनएम की पदस्थापना के लिए लॉटरी सिस्टम अपनाया जायेगा. लॉटरी सिस्टम की प्रक्रिया डीएम या उनके प्रतिनिधि की देखरेख में पूरी की जायेगी.
लॉटरी सिस्टम की प्रक्रिया सदर अस्पताल के सभागार में ही पूरी की जायेगी. लॉटरी में जिस सब सेंटर का नाम निकलेगा उसी सेंटर पर एएनएम की पोस्टिंग की जायेगी.
ग्रामीण क्षेत्रों की चिकित्सा व्यवस्था होगी सुदृढ़
सरकार के निर्देशानुसार चयनित एएनएम की पोस्टिंग जिले के स्वास्थ्य उपकेंद्रों (सब सेंटरों) में की जानी है. सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ बनाना चाहती है.
सरकार की कार्य योजना से सब सेंटरों में कम से कम एक एएनएम की पदस्थापना करने की है, ताकि ग्रामीण लोग सब सेंटरों में जाकर प्रारंभिक चिकित्सा सेवा का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें. जिला स्वास्थ्य विभाग लॉटरी सिस्टम के लिए जल्द ही तिथि निर्धारित करेगी, ताकि सरकार की ओर से निर्धारित तिथि के दौरान एएनएम की पदस्थापना की जा सके.
क्या कहते हैं अधिकारी
सरकार की ओर से चयनित एएनएम की सूची उपलब्ध हो गयी है. उपलब्ध सूची के मुताबिक 85 एएनएम की पोस्टिंग की जानी है. एएनएम के सभी मूल प्रमाण पत्रों व अभिलेखों की जांच के लिए 18 सितंबर को काउंसेलिंग होगी. प्रमाण पत्रों की जांच के लिए तीन टेबुल बनाये गये हैं. हरेक टेबुल पर एक-एक पदाधिकारी व दो-दो कर्मी तैनात होंगे. लॉटरी सिस्टम से एएनएम की पदस्थापना की कार्रवाई 20 सितंबर को की जायेगी.
डॉ परमानंद चौधरी, सिविल सर्जन, नालंदा
काउंसेलिंग में निम्न प्रमाण पत्र लाना होगा अनिवार्य
स्वास्थ्य निदेशालय, बिहार, पटना द्वारा जिला आवंटन पत्र एवं सूची में अंकित नाम की प्रति
बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार, पटना द्वारा निर्गत परिचय पत्र की प्रति
शैक्षणिक प्रमाण/अंक प्रमाण पत्र की प्रति (मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट)
प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र/अंक प्रमाण पत्र/प्रवेश पत्र की प्रति
बीएनआरसी पटना से निबंधन का मूल प्रमाण पत्र की प्रति
आवासीय प्रमाण पत्र/आधार/वोटर आइडी कार्ड/पैन कार्ड की प्रति
जाति प्रमाण पत्र की प्रति (सामान्य श्रेणी को छोड़कर)
चरित्र प्रमाण पत्र की प्रति अभ्यर्थी का रंगीन फोटो 06 प्रति
अभ्यर्थी पूर्व से सरकारी कर्मचारी हो तो नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रति निदेशालय स्तर से काउंसेलिंग के समय प्रमाण पत्र की वैधता के संबंध में दिया गया शपथ पत्र की प्रति संविदा/ नियोजन के आधार पर पूर्व से कार्यरत की स्थिति में संबंधित नियोजन की प्रति
