बिहारशरीफ : भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को पति की दीर्घायु के लिए रखा जाने वाला हरितालिका तीज का व्रत दो सितंबर सोमवार को रखना शुभकारी होगा. तृतीया तिथि रविवार को दिन 11:21 बजे के बाद शुरू होगी, जो सोमवार सुबह 9:01 बजे तक रहेगी. उदया तिथि के कारण सोमवार को तृतीया तिथि शास्त्रों के अनुसार मानी जायेगी. भगवान शिव और पार्वती का पूजन सुहागिन व कुंवारी कन्याएं शाम 7:54 बजे तक पूजा-अर्चना करनी होगी.
Advertisement
हरतालिका तीज व्रत की तैयारी में जुटीं सुहागिन महिलाएं
बिहारशरीफ : भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को पति की दीर्घायु के लिए रखा जाने वाला हरितालिका तीज का व्रत दो सितंबर सोमवार को रखना शुभकारी होगा. तृतीया तिथि रविवार को दिन 11:21 बजे के बाद शुरू होगी, जो सोमवार सुबह 9:01 बजे तक रहेगी. उदया तिथि के कारण सोमवार को तृतीया तिथि शास्त्रों के […]
शाम 7:56 बजे से भद्रा लग जायेगा. कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर के लिए व्रत रख सकेंगी. सोमवार शाम 7:55 बजे से भद्रा लग जायेगी. इस कारण भद्रा के पूर्व ही पूजन-अर्चन करना मंगलकारी होगा. द्वितीया युक्त तृतीया इस व्रत में नहीं ली जाती है. साथ ही निर्णय सिंधु के अनुसार चतुर्थी सहित तृतीया में व्रत करना फलदायी होता है.
भगवान शिव और पार्वती का पूजन करेंगी सुहागिन व कुंवारी कन्याएं : अखंड सुहाग की कामना व अच्छे वर की चाह को ले महिलाएं हरतालिका व्रत करेंगी. इसको लेकर बाजारों में शृंगार की दुकानें सज गयी हैं. बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही है. महिलाओं द्वारा कपड़ा व शृंगार के सामान की खरीदारी की जा रही है.
इससे साड़ी, चूड़ी और सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ दिख रही है. पर्व के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर रात में शिव और पार्वती की पूजा करेंगी. महिलाएं जहां अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखेंगी, वहीं कुंवारी युवतियां मनपसंद जीवन साथी पाने के लिए.
दो सितंबर की शाम को शिवालयों में भगवान शिव और पार्वती की पूजा-अर्चना करेंगी. घरों में भी विधि से पूजन होगा. शहर के भराव पर, खंडक पर, भैंसासुर, लहेरी थाना रोड, अस्पताल रोड सहित अन्य स्थानों पर स्थित शृंगार दुकानों में भीड़ लगी रही. मेहंदी लगवाने व मेकअप करवाने के लिए ब्यूटी पार्लरों में भी महिलाएं पहुंचने लगी हैं.
बाजारों में खूब हो रही ज्वेलरी-चूड़ियों की खरीदी : ज्वेलरी और चूड़ियों के बिना सुहागिनों का शृंगार अधूरा रहता है. इस वजह से महिलाओं ने ज्वेलरी और चूड़ियों की जमकर खरीदारी कर रही है. चूड़ियों में पारंपरिक डिजाइन के साथ ही फैशनेबल और टीवी सीरियल की डिजाइन ज्यादा लोकप्रिय लग रही.
इसके साथ मिक्स एंड मैच चूड़ियां भी महिलाओं को लुभाती रहीं. नगर के लहेरी सिनेमा के पास एक दुकानदार बताया कि कांच की चूड़ियों के साथ ही स्टोन लगे कंगन भी महिलाएं पसंद कर रही हैं. वहीं ज्वेलरी में मैचिंग ज्वेलरी के साथ ही पारंपरिक डिजाइन की ज्वेलरी और मांग टीका व नथ सभी की पसंद में शामिल है.
दो को व्रत मनाना होगा अच्छा : ज्योतिषाचार्य
ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीकांत शर्मा का मानना है कि हरितालिका तीज का व्रत दो सितंबर को ही रखना उचित होगा. उनका कहना है कि अगर दो सितंबर को व्रत रखते हैं तो उस दिन तृतीया से चतुर्थी तिथि मिली हुई है जो निमोहिता होती है.
निमोहिता तिथि प्रशस्त है तथा सभी पापों से मुक्ति दिलाने वाली है. दाे सितंबर को सुबह 08 बजे से रात तक व्रत रखकर पूजा-पाठ करना सही होगा. श्रीकांत शर्मा बताते हैं कि दो सितंबर को सूर्योदय के बाद तृतीया तिथि रहेगी और चतुर्थी लग जायेगी. चतुर्थी युक्त तृतीया को बेहद सौभाग्यवर्धक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement