बिहारशरीफ/नगरनौसा (नालंदा) : आपसी रंजिश में शनिवार को नगरनौसा थाना क्षेत्र के लच्छु बिगहा स्टेशन पर सदु बिगहा निवासी 45 वर्षीय मोहन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मोहन गवाही के लिए हिलसा कोर्ट जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आये थे़ इसी दौरान घात लगाये बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोहन पर फायरिंग कर दी.
इससे मोहन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस दौरान स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही उस्मानपुर के बुधु रविदास की 40 वर्षीया बेटी गुड्डी देवी भी घायल हो गयी़ घायल महिला को नगरनौसा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर दलबल के साथ चंडी पुलिस, अंचल निरीक्षक अशोक कुमार व नगरनौसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. श्याम गोप ने बताया कि वह अपने चाचा मोहन के साथ हिलसा कोर्ट जाने के लिए निकला था.
दोनों स्टेशन पहुंचे ही थे कि यह घटना हो गयी. श्याम गोप ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि लच्छु बिगहा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बदमाश पहुंचे हुए थे. बदमाश सुदामा गोप ने अपने हाथ में लिये पिस्टल से गोली चला दी, जो उनके चाचा मोहन के सिर में जा लगी. इसके बाद पंकज गोप ने दूसरी गोली मारी, जिससे मोहन की मौके पर ही मौत हो गयी. श्याम गोप ने बताया कि खून से लथपथ चाचा को देख जब उनकी ओर दौड़ा, तो शैलेंद्र गोप ने फायरिंग कर दी.