बिहारशरीफ/करायपरसुराय : चिकसौरा में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. प्रेम प्रसंग में हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की जा रही है. बताया जाता है कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के मुसाढ़ी गांव निवासी प्रभु पासवान के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार को बुधवार की दोपहर में गांव से कुछ दूरी पर एक पुल के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगते ही गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया. गोली की आवाज सुन लोग दौड़े, जहां खून से लथपथ जमीन पर तड़प रहे सोनू को इलाज के लिए ले जाते की उसके पहले घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
Advertisement
बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
बिहारशरीफ/करायपरसुराय : चिकसौरा में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. प्रेम प्रसंग में हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की जा रही है. बताया जाता है कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के मुसाढ़ी गांव निवासी प्रभु पासवान के 25 वर्षीय […]
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मो मुत्तफिक अहमद, चिकसौरा थानाध्यक्ष प्रकाश लाल दल- बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार प्रेषण तक इस घटना में एफआइआर दर्ज नहीं हुई थी.
मामले की हर बिंदु पर पुलिस गहरायी से जांच- पड़ताल करने में जुटी है.
हिलसा जाने के लिए बच्ची और अपनी मां को ऑटो में बैठा घर लौट रहा था सोनू
दिल्ली में रहकर किसी कंपनी में काम करनेवाले सोनू की तबीयत खराब रहने के कारण पूरे परिवार के साथ गांव आया हुआ था. कुछ दिन पहले हाइड्रोसिल का ऑपरेशन हुआ था. तबीयत में सुधार होने के बाद परिवार के साथ बुधवार को पुनः दिल्ली जाने की तैयारी में लगा था.
तभी अचानक सोनू की डेढ़ वर्षीया पुत्री की अचानक तबीयत खराब हो गयी, जिसे इलाज करवाने के लिए अपनी मां फूला देवी के साथ हिलसा जाने के लिए गांव से कुछ दूरी पर ऑटो बैठा दिया और कहा इलाज कराकर आओ फिर जैसा तबीयत रहेगा, वैसा सोचेंगे. इतना कह ऑटो हिलसा के लिए खुल गया और सोनू घर वापस आने लगा तभी गांव से कुछ दूरी पर एक पुल के समीप सामने से बाइक पर सवार दो युवक आया और सोनू के सिर में गोली मार दी, जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
तीन वर्ष पूर्व सोनू की हुई थी शादी, परिवार के साथ दिल्ली में रहकर करता था मजदूरी
सोनू की शादी महज तीन वर्ष पूर्व पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतीपुर गांव निवासी रेखा देवी के साथ संपन्न हुई थी. शादी के बाद सोनू अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली चला गया और दिल्ली में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में मजदूरी कर परिवार का खर्च चला रहा था. सोनू के बड़े भाई भी पूरे परिवार के साथ दिल्ली में ही रहते हैं.
सोनू के एक मात्र डेढ़ वर्ष की बच्ची है. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मां फूला देवी एवं पत्नी रेखा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. ग्रामीणों की माने तो सोनू एवं उसके परिवार से गांव में किसी से भी किसी तरह का विवाद नहीं था. घटना के पीछे लोग प्रेम प्रसंग की आशंका जाहिर कर रहे थे.
गोली की आवाज सुन सन्न रह गये मजदूर व किसान
जिस समय सोनू को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की गयी, उस समय आसपास के खेतों में धान की रोपाई कार्य मे भारी संख्या में मजदूर व किसान खेतों में थे.
गोली की आवाज सुनते ही सब लोग सन्न रह गये. सब लोग अपना कार्य छोड़कर पुल के समीप दौड़े, जहां देखा कि सोनू की गोली मार दी गयी है. खून से लथपथ होकर जमीन पर तड़प रहा है. मौके पर पहुंचे मजदूर व किसान शोर मचाये, जहां गांव के लोग भी दौड़े परंतु अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद भाग खड़ा हुआ था.
जल्द होगा खुलासा, अपराधी होंगे गिरफ्तार
इस घटना के संबंध में डीएसपी मो मुत्तफिक अहमद ने कहा कि परिजन के द्वारा देर शाम तक थाने में आवेदन नहीं दिया है. संदेह के आधार पर मृतक के रिश्तेदार से पूछताछ एवं ग्रामीणों की बात जो सामने आयी है. उसमें प्रेम प्रसंग का आशंका जाहिर की जा रही है. हालांकि हर बिंदु पर पुलिस गहरायी से जांच करने में जुटी है. जल्द ही हत्या के कारण को स्पष्ट कर दिया जायेगा एवं अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement