बिहारशरीफ : बिजली विभाग की लापरवाही और अनाप-शनाप बिजली बिल भेजने से राणाविगहा पंचायत के वार्ड नं नौ में पेयजल आपूर्ति बंद है. वहीं वार्ड नं आठ में मोटर जली हुई है, जिसे मरम्मत करानेवाला कोई नहीं दिख रहा जिससे इन दोनों वार्डों में करीब 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद है.
Advertisement
राणा विगहा पंचायत में पेयजल आपूर्ति बंद
बिहारशरीफ : बिजली विभाग की लापरवाही और अनाप-शनाप बिजली बिल भेजने से राणाविगहा पंचायत के वार्ड नं नौ में पेयजल आपूर्ति बंद है. वहीं वार्ड नं आठ में मोटर जली हुई है, जिसे मरम्मत करानेवाला कोई नहीं दिख रहा जिससे इन दोनों वार्डों में करीब 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद है. ग्रामीणों की शिकायत […]
ग्रामीणों की शिकायत पर जब डीपीआरओ जांच करने पहुंचे राणा विगहा तब इन दोनों वार्डों में मामला उजागर हुआ. राणा विगहा पंचायत के वार्ड सं आठ और नौ में पेयजल के लिए हाहाकार है. ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति बंद होने की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहारशरीफ से की, लेकिन कोई परिणाम ग्रामीणों को नहीं मिला.
थक-हारकर ग्रामीणों ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी से शिकायत की. डीपीआरओ मो सोहेब ने दोनों वार्डों में जाकर ग्रामीणों से पेयजल आपूर्ति बंद होने का कारण पूछा. जांच में पाया गया कि वार्ड सं. आठ में बिजली बिल दो महीने का 29,000 रुपये आया जिससे कनेक्शन काट दिया गया और पेयजल आपूर्ति बंद हो गयी. जबकि वार्ड सं नौ में करीब 10 दिनों से मोटर जली हुई है.
वार्ड सं नौ की सदस्य धर्मशीला देवी ने मुखिया के संज्ञान में मोटर जलने की जानकारी दी. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दोनों वार्डों की समस्या को दूर करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिलायी. जांच कर रहे डीपीआरओ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया कि तत्काल बिजली कार्यालय जाकर विभाग के अभियंता से मिलकर समस्या का निदान कराएं और शीघ्र ही पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करा दी जाये.
साथ ही वार्ड सं आठ के जली हुई मोटर को बदल दिया जाये अथवा संभव हो तो जली हुई मोटर की अविलंब मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति शुरू करा दी जाये. डीपीआरओ के तत्क्षण आदेश से ग्रामीणों में पेयजल आपूर्ति की आस जगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement