29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय दुकान पर हुई फायरिंग में बेगूसराय के व्यापारी की मौत

बख्तियारपुर : स्थानीय श्री गणेश प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप एनएच-31 पर स्थित एक चाय-नाश्ते की दुकान पर बोलेरो सवार अपराधियों द्वारा की गयी अंधाधुंध फायरिंग में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं होटल संचालक मनोज यादव सहित दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गये. घटना मंगलवार की सुबह करीब 10.30 […]

बख्तियारपुर : स्थानीय श्री गणेश प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप एनएच-31 पर स्थित एक चाय-नाश्ते की दुकान पर बोलेरो सवार अपराधियों द्वारा की गयी अंधाधुंध फायरिंग में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं होटल संचालक मनोज यादव सहित दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गये.

घटना मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे की है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जिस बोलेरो से आये थे, उसी से फरार हो गये. टेकबीघा गांव के समीप फोरलेन पर बोलेरो खड़ी कर सभी अपराधी नौ दो ग्यारह हो गये.
घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है. जानकारी के अनुसार बोलेरो पर हथियार बंद चार-पांच की संख्या में अपराधी स्वच्छ बिहार टी स्टॉल के पास पहुंचे और बोलेरो से उतरकर होटल संचालक मनोज यादव को निशाना बना फायरिंग शुरू कर दी.
अचानक फायरिंग होते देख होटल संचालक व उसके स्टाफ के साथ ही वहां चाय-नाश्ता कर रहे ग्राहक जान बचा कर इधर भागे, लेकिन तब तक होटल संचालक माधोपुर गांव निवासी मनोज यादव व उसका एक स्टाफ बख्तियारपुर निवासी योगेंद्र राम के अलावा होटल में मौजूद एक ग्राहक बेगूसराय थाना के मुगरीगंज निवासी सीताराम साव का पुत्र राजीव कुमार गोली लगने से जख्मी हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार वहां पहुंचे और तीनों घायलों को लेकर पीएचसी पहुंचे. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. बेगूसराय निवासी राजीव कुमार (50) ने पटना जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
32 कट्ठे जमीन के विवाद से जुड़ा है मामला:सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोलीबारी का मामला लाखों नहीं बल्कि करोड़ों के जमीन विवाद से जुड़ा है. एनएच-31 से सटे बिजली कार्यालय के समीप करीब 32 कठ्ठा जमीन है, जिसका बाजार भाव 10-12 करोड़ के करीब बताया जाता है इसी को लेकर बीते 27 जून को भी इसी होटल पर जमकर फायरिंग हुई थी.
इसके पूर्व 15 जून की रात्रि में भी इसी होटल पर हुई फायरिंग में एक ट्रकचालक गोली लगने से जख्मी हो गया था. बार-बार इसी होटल पर हो रही फायरिंग का कारण यह बताया जाता है कि होटल संचालक माधोपुर गांव निवासी मनोज यादव भी उक्त जमीन विवाद से जुड़ा है.
नाहक ही गयी जान :गोलीबारी की इस घटना में बेगूसराय निवासी सीताराम साव के पुत्र राजीव कुमार को नाहक ही जान गंवानी पड़ी. मूल रूप से व्यवसाय से जुड़े राजीव बिजनेस के सिलसिले में कार पर चालक के साथ पटना के लिए चले. बख्तियारपुर पहुंचने के बाद वह चाय-नाश्ते के लिए यहां रुके. इसी बीच हुई गोलीबारी में गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये और उनकी मौत हो गयी.
ग्रामीण एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा:घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र बख्तियारपुर पहुंचे और स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ भी की.
ग्रामीण एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना जमीन विवाद से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. ग्रामीण एसपी के अनुसार मृतक के परिजन के आने के साथ ही घायलों के बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
मासूम बच्चे अब भी कर रहे हैं पापा के लौटने का इंतजार
बेगूसराय : अनहोनी घटना का सबसे दुखद पहलू है कि दो मासूम बच्चे के सिर से छोटी उम्र में ही पिता का छाया छिन गया है. वहीं पत्नी बार-बार मुर्छित हो रही हैं. मृतक को एक सात साल का पुत्र शिवराज व चार वर्ष की नन्हीं सी पुत्री सिद्धि राज है.
मासूम पुत्री को अभी तक यह भी नहीं मालूम कि मौत क्या होता है.वह तो बस इस आशा में है कि पापा अब जल्द ही हर बार की तरह लौट आयेंगे.परंतु होनी को यह मंजूर नहीं है.दोनों ही मासूमों के पिता अब कभी नहीं लौटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें