बिहारशरीफ : बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने सिलाव प्रखंड के मनियावां गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया. इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि मनियावां से मुसहरी तक इस पथ का निर्माण कराया गया है. इस पथ के निर्माण पर करीब 54 लाख खर्च किये गये हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस पथ के निर्माण होने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा और आवागमन में सुविधा मिलेगी.
मंत्री ने किया सड़क का उद्घाटन
बिहारशरीफ : बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने सिलाव प्रखंड के मनियावां गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया. इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि मनियावां से मुसहरी तक इस पथ का निर्माण कराया गया है. इस पथ के निर्माण पर […]
मंत्री श्री कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ने का काम शुरू किया गया जिससे ग्रामीणों को काफी लाभ मिल रहा है. इस मौके पर राजगीर के विधायक रवि ज्योति कुमार, संजीत कुमार, बरन पासवान, बिंद प्रसाद, अलख देव प्रसाद, मनोज कुमार, शंकर सिंह, गौतम कुमार, आनंदी प्रसाद, सियाराम सिंह, रवि कुमार, उत्तम कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, हिमांशु पासवान, पवन मिश्रा, ललन पासवान आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement