12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में जल सोख्ता बनाने व पौधारोपण करने का निर्देश

बिहारशरीफ : जिला शिक्षा कार्यालय में सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रखंडों के बीआरपी तथा बीइओ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद विभिन्न कार्यों के लंबित रहने पर भी चिंता व्यक्त की गयी. डीइओ श्री कुमार ने कहा कि जल्दी ही छठा […]

बिहारशरीफ : जिला शिक्षा कार्यालय में सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रखंडों के बीआरपी तथा बीइओ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद विभिन्न कार्यों के लंबित रहने पर भी चिंता व्यक्त की गयी.

डीइओ श्री कुमार ने कहा कि जल्दी ही छठा चरण शिक्षक नियोजन शुरू होनेवाला है. इसके लिए विद्यालयों शिक्षकों के रिक्त पदों की सूची जल्द उपलब्ध कराएं. इसी प्रकार विद्यालयों में जल संरक्षण के लिए जल सोख्ता का जल्द निर्माण कराने के साथ-साथ विद्यालयों में पौधारोपण कराने का भी निर्देश दिया गया.
पौधारोपण कार्य में सहयोग के लिए वन विभाग अथवा मिशन हरियाली, नूरसराय से संपर्क करने की सलाह भी दी गयी. श्री कुमार ने विभिन्न प्रखंडों में निलंबित शिक्षकों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने का भी सख्त निर्देश दिया गया है.
मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग से प्राप्त आवेदनों, जिला लोक शिकायत निवारण, मानवाधिकार तथा लोकायुक्त के मामलों में तत्काल कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक के अंत में शिक्षक कल्याण कोष में अधिकतम राशि जमा कराने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया.
सभी प्रखंडों से प्राप्त राशि को सात अगस्त तक जमा कराने का निर्देश दिया गया है ताकि राशि को ससमय राज्य कार्यालय को समर्पित किया जा सके. इस अवसर पर डीपीओ अरिंजय कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों के बीइओ तथा बीआरपी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें