12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहारशरीफ : कांवरियों से भरा पिकअप पलटा, 33 जख्मी, 10 गंभीर

सिलाव (बिहारशरीफ) : बिहारशरीफ-राजगीर राष्ट्रीय राजमार्ग 82 के रामनगर गांव स्थित मवेशी हाट के पास कांवरियों से भरा पिकअप वैन रविवार की सुबह बीच सड़क पर पलट गया. इससे 33 कांवरिये जख्मी हो गये. इनमें 10 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पिकअप वैन पलटते ही कांवरियों में चीख-पुकार मच गयी. सभी कांवरिया सीवान जिले […]

सिलाव (बिहारशरीफ) : बिहारशरीफ-राजगीर राष्ट्रीय राजमार्ग 82 के रामनगर गांव स्थित मवेशी हाट के पास कांवरियों से भरा पिकअप वैन रविवार की सुबह बीच सड़क पर पलट गया. इससे 33 कांवरिये जख्मी हो गये. इनमें 10 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पिकअप वैन पलटते ही कांवरियों में चीख-पुकार मच गयी. सभी कांवरिया सीवान जिले के मैरवा थाने के जीरादेई व तेतराबंगा गांव के निवासी हैं.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मी कांवरियाें को सिलाव पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने पावापुरी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, सीवान जिले के मैरवा थाने के जीरादेई व तेतराबंगा गांव के तकरीबन 37 महिला-पुरुष कांवरिये पिकअप से जल चढ़ाने के लिए देवघर गये थे. सभी राजगीर होते हुए अपने घर लौट रहे थे.
कटिहार में ऑटो पलटा, एक महिला कांवरिया की मौत, पांच जख्मी
समेली (कटिहार) : पोठिया ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 समेली अस्पताल चौक के पास रविवार की दोपहर पूर्णिया से देवघर जा रहा कांवरियों से लदा ऑटो पलट गया. इससे ऑटो पर सवार महिला कांवरिया निताय रजक की पत्नी रेखा देवी की मौत हो गयी, जबकि पूर्णिया जिले के डगरुआ प्रखंड के बसदाहा गांव निवासी विनीता देवी, बेबी कुमारी, नूतन देवी, भोला विश्वास, बरारी प्रखंड के रोनिया निवासी रजनी देवी जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज पीएचसी समेली में चल रहा है.
बेगूसराय के मंझौल में टायर फटने से बोलेरो पलटी, पांच कांवरिये जख्मी
मंझौल (बेगूसराय) : रविवार की संध्या जल भरी के लिए सिमरिया घाट जा रही कांविरयों से भरी बोलेरो टायर फटने से गड्ढे में पलट गयी. इससे पांच कांवरिये जख्मी हो गये. कांवरियों की बोलेरो हसनपुर थाने के बड़गांव से सिमरिया घाट के लिए चली थी. मंझौल गढ़पुरा पथ पर महुआ मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घायलों में दुखा मालाकार के पुत्र पुष्पम कुमार, सूरज कुमार के पुत्र अमर कुमार, शिक्षक राजाराम के पुत्र नीतीश कुमार सहित दो अन्य सभी हसनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी शामिल है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel