बिहारशरीफ : बिहार थाना क्षेत्र के एतवारी चौक के पास एक मकान में चोरी छिपे चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मौके से एक लड़की व पांच लड़के को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया है. मकान की तलाशी में चार पैकेट कंडोम व दो पैकेट सिगरेट पुलिस के हाथ लगी है. यह खुलासा सदर डीएसपी इमरान परवेज ने बुधवार को यहां किया.
उन्होंने बताया कि बुधवार की दोपहर 12.30 बजे मिली गुप्त सूचना पर यह बड़ी कार्रवाई की गयी. इधर, मोहल्लेवासी भी सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद स्तब्ध है. इधर, सदर डीएसपी ने बताया कि सेक्स रैकेट की संचालिका मनीषा की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
मनीषा की गिरफ्तारी के बाद कई अहम सुराग मिल सकेंगे. छापेमारी टीम में बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एएसआइ लाल बाबू मिश्रा, नीरज कुमार, राणा प्रताप सिंह, राज किशोर सिंह, इंदु देवी व हॉक दस्ता के जवान पंकज कुमार, संजीव कुमार व गणेश कुमार शामिल थे.
एक नजर में यूं समझें पूरा मामला : बुधवार की दोपहर 12.30 बजे सदर डीएसपी की मोबाइल पर कॉल आता है. सूचना मिलती है कि एतवारी चौक के पश्चिम गली के पास शशि शेखर प्रसाद के मकान में तीन चार लड़के किराये पर रहते हैं. इन लड़कों का चाल- चलन ठीक नहीं है. किरायेदार लड़के के यहां बाहरी लड़कों का भी आना जाना होता है. सभी जमकर सिगरेट की कश लगाते हैं. मिल बैठकर शराब पीते हैं. बाहर से लड़की बुलाकर अनैतिक कार्य भी करते हैं.
बुधवार को भी एक लड़की को पांच लड़के लेकर शशि शेखर के मकान में अनैतिक कार्य के लिए पहुंचे हुए हैं. फिर सदर डीएसपी सूचना के तुरंत बाद टीम गठित कर मकान की घेराबंदी कर छापेमारी करते हैं. मकान के एक कमरे की तलाशी में एक लड़की व चार लड़के जबकि एक लड़के मकान के मेन गेट पर भगाने के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं.
मकान की तलाशी में ये सभी लड़के गिरफ्तार : दिनेश सिंह 19 वर्ष, रंगीला बिगहा, थाना नालंदा, नीतीश कुमार, 24 वर्ष, चौसंडा, थाना- परबलपुर, दीपक कुमार, 28 वर्ष, बड़होग, थाना- बिंद, राजन कुमार, 21 वर्ष, सबैत, थाना- नालंदा, सूर्यमणि कुमार, 22 वर्ष, ओंदा, थाना- सारे.
पांच लड़कों के साथ काम करने के लिए मिले थे पांच हजार
सदर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि गिरफ्तार लड़की नवादा की रहनेवाली है. पूछताछ में लड़की ने बताया है कि उसे पांच लड़कों के साथ काम करने के लिए संचालिका मनीषा ने पांच हजार रुपये में सौंदा तय किया था. संचालिका ने कहा था कि पांच लड़कों के साथ काम करने के लिए उसे पांच हजार रुपये मिला है.
इसलिए वह पांचों लड़कों के साथ काम कर उसके पास आयेगी तो उसे 2500 रुपये देगी. गिरफ्तार लड़की ने बताया है कि वह काफी गरीब है. इसलिए रुपये के लोभ में वह यहां पहुंची थी. लड़की ने बताया कि पांच लड़कों में शामिल राजन से मनीषा की जान पहचान है. राजन का मनीषा से काफी गहरा संबंध है. मनीषा ने ही उसे राजन के साथ काम करने के लिए यहां भेजी थी.
