बिहारशरीफ : नगर निगम की मेयर वीणा कुमारी की कुर्सी बरकरार रही. मेयर के खिलाफ 16 वार्ड पार्षदों द्वारा लाये गये अविश्वास के प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए सोमवार को बैठक हुई. इस बैठक में 46 वार्ड पार्षदों में से 30 शामिल हुए. इसमें से मेयर के पक्ष में 28 वोट पड़े, जिसके कारण अविश्वास का प्रस्ताव गिर गया.
Advertisement
मेयर वीणा देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास का प्रस्ताव गिरा
बिहारशरीफ : नगर निगम की मेयर वीणा कुमारी की कुर्सी बरकरार रही. मेयर के खिलाफ 16 वार्ड पार्षदों द्वारा लाये गये अविश्वास के प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए सोमवार को बैठक हुई. इस बैठक में 46 वार्ड पार्षदों में से 30 शामिल हुए. इसमें से मेयर के पक्ष में 28 वोट पड़े, जिसके कारण अविश्वास […]
दो वार्ड पार्षदों ने अविश्वास के प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया, जबकि 16 वार्ड पार्षद बैठक से अनुपस्थित रहे. बैठक में चर्चा के दौरान कुछ वार्ड पार्षदों ने मेयर वीणा कुमारी पर कई आरोप लगाये. वार्ड पार्षदों के आरोपों का मेयर वीणा कुमारी ने जवाब देते हुए लगाये गये सभी आरोपों को निराधार बताया.
इसके पूर्व वार्ड पार्षदों ने बैठक की अध्यक्षता करने के लिए सर्वसम्मति से दिलीप कुमार का चयन किया. डीएम योगेंद्र सिंह ने डीआरडीओ के निदेशक संजय कुमार श्रीवास्तव, उपसमाहर्ता मो नौशाद को बैठक संपन्न कराने के लिए जिम्मेदारी दी थी. अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद गुप्त मतदान कराया गया. इसमें अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में 28 वार्ड पार्षदों ने वोट दिया, जबकि दो ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया.
इस प्रकार मेयर वीणा कुमारी की कुर्सी बरकरार रह गयी. अविश्वास का प्रस्ताव गिर जाने पर मेयर वीणा कुमारी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि सच्चाई व न्याय की जीत हुई है. मैंने शहरवासियों के साथ ही नगर निगम के लिए कई अच्छे कार्य किये हैं, जिसका नतीजा है कि वार्ड पार्षदों ने समर्थन में वोट किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement