बिहारशरीफ : स्थानीय पंडित गली स्थित बाल कल्याण विद्या कुंज विद्यालय में सोमवार को समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान, विषय पर परिचर्या व संकल्प सभा का आयोजन किया गया.
Advertisement
जल संकट से निबटने में सब मिलकर करें सहयोग
बिहारशरीफ : स्थानीय पंडित गली स्थित बाल कल्याण विद्या कुंज विद्यालय में सोमवार को समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान, विषय पर परिचर्या व संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समाजसेवी श्री मानव ने कहा कि देश-दुनियां में हाल के वर्षों में जितनी तेजी से आर्थिक और औद्योगिक […]
इस अवसर पर समाजसेवी श्री मानव ने कहा कि देश-दुनियां में हाल के वर्षों में जितनी तेजी से आर्थिक और औद्योगिक प्रगति हुई है. उसके प्रतिफल में कई आपदायें भी मिली हैं. आज जल संकट विश्व व्यापी समस्या के रूप में उभरकर सामने आया है. यदि हमलोग अभी से सतर्क नहीं हुए तो पानी के बिना जीवों का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा.
विद्यालय के निदेशक पीसी रमण ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जल संरक्षण के लिए शपथ भी लिया गया. इस अवसर पर शिक्षक सुनील कुमार, अविनाश कुमार, चंद्रशेखर सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, छात्राएं वर्षा कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रिया रानी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement