बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र के एमजी रोड, भरावपर बाजार में एक ही रात बदमाशों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपये समेत कई सामान की चोरी कर ली. यह घटना मंगलवार की देर रात्रि घटी. चोरी का पता तब चला जब पीड़ित दोनों प्रोपराइटर रोजाना की तरह बुधवार की सुबह दुकानों को खोलने पहुंचे. घटना के संबंध में जगदंबा ट्रेडर्स के संचालक अनिल कुमार ने बताया कि वह मंगलवार की देर संध्या अपनी दुकान को बंदकर घर चले गये थे.
लेकिन बुधवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर कैश बॉक्स टूटा था और इसमें रखे करीब 20 से 25 हजार रुपये भी गायब थे. कई सामान भी बिखरे पड़े थे. इसी दुकान से सटे खान फुटवेयर के संचालक असगर खान ने बताया कि वह दुकान के अंदर गये तो उनकी दुकान के कैश बॉक्स में रखे करीब 10 हजार रुपये गायब थे.
हालांकि चोरों ने पूजा ट्रेडर्स और नीरज जेनरल स्टोर में भी चोरी का प्रयास किया. लेकिन इसमें वह असफल रहे. इधर, चोरी की सूचना पाकर दलबल के साथ लहेरी थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. इधर, चोरी की इस घटना से बाजार के दुकानदारों में दहशत बना है.
