बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने महज चार घंटे के अंदर ही दीपनगर थाना के कोसुत नदी पुल के समीप सोमवार की रात्रि 8:30 बजे चावल के थोक व्यवसायी के साथ हुए लूट मामले का खुलासा कर दिया है.
लूटकांड में शामिल 10 बदमाशों को एक पिस्टल, लूट के रुपये व व इस्तेमाल में लायी गयीं तीन बाइकों के अलावा छह मोबाइलों को भी बरामद कर लिया है. यह खुलासा सदर डीएसपी इमरान परवेज ने मंगलवार को दीपनगर थाने में प्रेसवार्ता में किया. उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार बदमाशों क मोबाइलों के कॉल डिटेलों को खंगाला जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस लूटकांड का पूरा तानाबाना अन्नपूर्णा दुकान के मालिक महेंद्र साव के बेटे आकाश कुमार ने बुना था, जबकि मुख्य सरगना देवराज ने लूटकांड को अंजाम देने के लिए बख्तियारपुर से तीन बदमाशों क्रमश: गौतम, कौशल व विनय को यहां बुलाया था. तीनों बाहरी बदमाश देवराज का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है. गिरफ्तार तीन बदमाश शहर के प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी के पुत्र हैं. प्रेसवार्ता में गिरियक अंचल के इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव, दीपनगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार आदि भी मौजूद थे.
एक नजर में जानें पूरा घटनाक्रम
सोमवार की रात 8:30 बजे दीपनगर थाने के दीपनगर गांव निवासी व थोक चावल व्यवसायी अरविंद कुमार लहेरी थाने के मुरारपुर स्थित अन्नपूर्णा किराना स्टोर से तगादा कर बाइक से गांव लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में कोसुत नदी के पास एक बुलेट पर बैठे तीन बदमाश उनका पीछा करने लगे. लेकिन, बदमाशों द्वारा पीछा करते देख व्यवसायी बाइक को नदी पुल से मोड़कर बिहारशरीफ लौटने लगे.
इसी दौरान कोसुत नदी से सटे मिलन मैरेज हॉल के पास दो बाइकों पर सवार छह बदमाश आ गये. फिर तीन बाइकों पर सवार कुल नौ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद धक्का देकर उन्हें बाइक से गिरा दिया और उनके पास रहे एक लाख 15 हजार रुपये व पॉकेट से उनका मोबाइल लूटकर चंपत हो गये. सूचना पर पुलिस ने व्यवसायी अरविंद से पूछताछ की तो उन्होंने लूटकांड में संलिप्त दीपनगर थाने के देवीसराय निवासी दीपक का नाम बताया.
त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने बीती रात 10:30 बजे दीपक को उठाया और उससे पूछताछ की गयी तो वह तुरंत टूट गया और कांड में संलिप्त सभी बदमाशों के नाम व पता बताये. फिर तीन घंटे की निरंतर छापेमारी के दौरान देवराज के घर से छह बदमाशों एवं चार अन्य बदमाशों को अलग-अलग जगहों से लूट के रुपये, बाइक व मोबाइलों के साथ धर दबोचा. लूट में प्रयुक्त तीन बाइकों, सात मोबाइलों, एक पिस्टल व तीन गोलियां भी बरामद कर ली गयीं.
इनकी हुई गिरफ्तारी
देवराज कुमार, पिता- ललन सिंह, साकिन-बिजवनपर, थाना-दीपनगर
रवि कुमार, पिता-बाबू लाल साव, साकिन-मथुरिया मोहल्ला, थाना-लहेरी
आकाश कुमार, पिता-महेंद्र साव, थाना-लहेरी
ठाकुर नंदन सिंह, पिता-ठाकुर चंदन सिंह, साकिन-पचासा, ओपी-भागन बिगहा
दीपक कुमार, पिता-स्व इंदर मिस्त्री, साकिन-देवीसराय, थाना-दीपनगर
नीतीश कुमार, पिता-इंद्रदेव प्रसाद, साकिन-मोहनपुर, थाना-नालंदा
गौतम कुमार, पिता-सुबोध सिंह, साकिन-हरदास बिगहा, थाना-बख्तियारपुर
कौशल कुमार, पिता-विनय सिंह, साकिन-रवैत, थाना-बख्तियारपुर
रोहित कुमार, पिता-मनोज कुमार सिंह, साकिन-रवैत, थाना-बख्तियारपुर
राजेश कुमार, पिता-छोटे यादव, साकिन-चांदनी कलाली, थाना-लहेरी
