हिलसा ( नालंदा) : शहर के शिवनगर स्थित एक निजी स्कूल के हॉस्टल में रविवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान लगी आग से दो बच्चे झुलस गये और मची भगदड़ में कई बच्चे घायल हो गये. स्कूल हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर बने रसोई घर में गैस सिलिंडर से खाना बनाया जा रहा था, तभी अचानक लीकेज हो जाने के कारण गैस की आग पूरे रसोई घर में फैल गयी.
रसोई घर में मौजूद बच्चे व अन्य लोग जब तक बाहर निकलते तब तक आग की लपटें तेज हो गयीं. हॉस्टल में रहनेवाले बच्चों के बीच भगदड़ मच गयी. जान बचाने के लिए बच्चे इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कई बच्चे चोटिल भी हुए. इससे पहले आग की चपेट में आने से हॉस्टल संचालक शशि कुमार का तीन वर्षीय पुत्र केशव कुमार तथा हॉस्टल का छात्र संजीत कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गये.
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया, तब आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली. हॉस्टल में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में लगी आग अचानक पूरे मकान में आग की लपटें फैल गयीं. पढ़ रहे छोटे- छोटे बच्चों की आंखों के आगे अंधेरा छा गया. भगदड़ मच गयी, जैसे- तैसे भागते हुए बच्चों ने अपनी जान बचायी.
जख्मी होते हुए भी संजीत ने हिम्मत नहीं हारी : आग की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी होने के बाद भी संजीत ने हिम्मत नहीं हारी. आग बुझाने के लिए पहुंचे दमकल कर्मियों का न केवल साथ दिया बल्कि लौ कम होते ही गैस सिलिंडर को छत से नीचे भी फेंक दिया.