27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 जलापूर्ति केंद्रों में जोड़ा गया राइजर पाइप 137 स्टैंड पोस्ट में चल रही जोड़ने की तैयारी

बिहारशरीफ : नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की गुरुवार को महापौर वीणा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में शहर में भू-जल स्तर के खिसकने से पैदा हुई पेयजल संकट पर चर्चा की गयी. नगर निगम के कंट्रोल रूम के प्रभारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 15 टैंकर के माध्यम से […]

बिहारशरीफ : नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की गुरुवार को महापौर वीणा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में शहर में भू-जल स्तर के खिसकने से पैदा हुई पेयजल संकट पर चर्चा की गयी. नगर निगम के कंट्रोल रूम के प्रभारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 15 टैंकर के माध्यम से शहर के लगभग 30 स्थानों पर पानी की आपूर्ति की जा रही है.

शहर में 37 पुरानी एवं आठ नयी बोरिंग कार्यरत है. पुरानी बोरिंग में लगभग 20 बोरिंग में पानी का लेयर भाग जाने के कारण उसमें राइजिंग पाइप जोड़कर पाइप की लंबाई बढ़ायी गयी है. इसके अतिरिक्त शहर में 137 स्टैंड पोस्ट भी हैं, जिनमें पानी का जल स्तर भाग जाने के कारण पाइप की लंबाई बढ़ायी जा रही है.
जलापूर्ति के कार्यों की धीमी प्रगति पर जतायी नाराजगी : अमृत योजना से शहर में हो रहे जलापूर्ति के कार्यों की समीक्षा के क्रम में संवेदक के द्वारा बताया गया कि अमृत फेज वन के तहत 14 ट्यूबवेल का निर्माण किया जाना है. इनमें से पांच ट्यूबवेल का निर्माण किया जा चुका है एवं एक ट्यूबवेल का निर्माण कार्य चल रहा है. वर्तमान समय में कुल 1500 घरों में पेयजल का कनेक्शन दिया जा चुका है. अमृत फेज टू के तहत 23 ट्यूबवेल का निर्माण किया जाना है.
इसमें से 19 ट्यूबवेल का निर्माण किया जा चुका है. इस योजना के तहत वर्तमान समय में 850 घरों में पेयजल का कनेक्शन दिया गया है. दोनों योजनाओं के तहत शहर में 24 बोरिंग की जा चुकी है. संवेदक द्वारा बताया गया कि शहर में चल रहे जलापूर्ति के कार्य को जुलाई, 2020 तक पूर्ण कर लेना है, मगर कार्य की धीमी प्रगति पर बैठक में सदस्यों ने नाराजगी जतायी. संवेदक ने बताया कि चुनाव के समय मजदूर अपने घर बंगाल चले गये थे. इसके बाद ईद की छुट्टी पर फिर से मजदूर अपने घर बंगाल लौट गये.
नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण कर विभाग को भेजा पत्र : नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में पेयजलापूर्ति के चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया था. निरीक्षण के दौरान जलापूर्ति के कार्य में केवल 30 मजदूर कार्यरत थे. गुरुवार को बंगाल से लगभग 100 मजदूर और आये हैं.
मजदूरों की कमी संवेदक के कार्य में विलंब का प्रमुख कारण है. नगर आयुक्त ने कहा कि इसकी निविदा नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा की गयी है. इसलिए संवेदक पर कार्रवाई भी विभाग द्वारा ही की जा सकती है. उन्होंने कहा कि संवेदक पर कार्रवाई एवं नियमानुसार कटौती के लिए विभाग को विस्तृत प्रतिवेदन भेज दिया गया है.
रोड में गड्ढे खोदकर छोड़ देने से हो रही परेशानी : समिति के सदस्य रंजय कुमार वर्मा ने बैठक में कहा कि पाइप बिछाने के लिए संवेदक द्वारा कई माह से रोड को खोदकर छोड़ दिया गया है. पाइप बिछाने में देरी से बरसात की स्थिति में आमलोगों को परेशानी हो रही है. साथ ही नगर निगम की बदनामी हो रही है. संवेदक पर कार्रवाई करने का अधिकार भी निगम के पास नहीं है. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगले पांच दिन में संवेदक द्वारा कार्य में तेजी नहीं लायी गयी तो सशक्त स्थायी समिति द्वारा संवेदक पर कार्रवाई करने के लिये विभाग को पत्र भेजा जायेगा.
अनुबंध पर बहाल कर्मियों के सेवा विस्तार पर हुई चर्चा
अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों की सेवा अवधि विस्तार एवं वेतन वृद्धि के संबंध में निर्णय लिया गया कि सभी कर्मियों की संचिका अवलोकन किये जाने के बाद स्थायी समिति इस पर निर्णय लेगी. नगर आयुक्त ने बताया कि निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 तक घर का मलबा सड़क पर डाल देने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है.
नगर आयुक्त ने समिति के सदस्यों को यह भी बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी घरों में सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग रखने के दो-दो नीला व हीरा डस्टबीन निर्गत किया जाना है. इसके लिए जेम पोर्टल पर निविदा दी गयी है. बैठक में उपमहापौर फूल कुमारी, नगर आयुक्त सौरभ जोरेवाल, सदस्य रंजय कुमार वर्मा, रमेश कुमार उर्फ नीरज, संजय कुमार, मो जमील अख्तर, दिलीप कुमार, प्रदूमन कुमार, नारायण यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें