17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेयजल की किल्लत से जूझ रहे सुंदरगढ़ मुहल्ले के लोग, पानी के लिए पहुंचे कलेक्ट्रेट

बिहारशरीफ : पेयजल की किल्लत से जूझ रहे शहर के सुंदरगढ़ मोहल्ले के दर्जनों लोग पानी की मांग को लेकर गुरुवार को डीएम से गुहार लगाने के लिए समाहरणालय पहुंचे. पुरुष, महिलाएं व बच्चों के साथ पहुंचे लोगों ने बताया कि उनके मोहल्ले में पिछले दो माह से पाइप में पानी नहीं आ पा रहा […]

बिहारशरीफ : पेयजल की किल्लत से जूझ रहे शहर के सुंदरगढ़ मोहल्ले के दर्जनों लोग पानी की मांग को लेकर गुरुवार को डीएम से गुहार लगाने के लिए समाहरणालय पहुंचे. पुरुष, महिलाएं व बच्चों के साथ पहुंचे लोगों ने बताया कि उनके मोहल्ले में पिछले दो माह से पाइप में पानी नहीं आ पा रहा है.

इसके कारण पेयजल का गंभीर संकट पैदा हो गया है. मोहल्ला वासियों ने बताया कि नगर निगम द्वारा उनके मोहल्लों में टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, मगर उससे पानी जरूरत की भरपाई नहीं हो पा रही है. नगर निगम द्वारा उनके मोहल्ले में चापाकल दिये गये हैं, जिसे नगर निगम के ही एक कर्मी द्वारा बंद कर दिया गया है.
डीएम के दूसरे कार्यों में व्यस्त रहने के कारण लोगों की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. लोगों की शिकायत सुनने के लिए सदर एसडीओ जनार्दन प्रसाद समाहरणालय पहुंचे. सुंदरगढ़ के लोगों ने एसडीओ से मोहल्ले में पाइप से पानी की आपूर्ति जल्द शुरू कराने के साथ ही नगर निगम द्वारा दिये गये चापाकल को खुलवाने की भी मांग की, जिससे सुंदरगढ़ मोहल्ले के लोगों की प्यास बुझ सके. मौके पर सुंदरगढ़ की रिंकु देवी, दीपक कुमार, पप्पू राम, खुशबू देवी, गुड़िया देवी, सोनू साव, रेखा देवी, पिंकू देवी सहित करीब 50 की संख्या में मुहल्लावासी मौजूद थे.
सशक्त स्थायी समिति को किया गया नजरअंदाज
रंजय कुमार वर्मा ने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कंपोस्ट पिट का निर्माण किया जा रहा है. किसी भी कार्य को करने से पूर्व महापौर एवं सशक्त स्थायी समिति की अनुमति लेना आवश्यक है. इस कार्य के लिये सशक्त स्थायी समिति से मंजूरी नहीं ली गयी है. नगर आयुक्त ने बताया कि चुनाव के कारण तीन माह से सशक्त स्थायी समिति की बैठक नहीं हुई है. विभाग से इस कार्य को 30 मई से पूर्व प्रारंभ कराने का आदेश मिला था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel