17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहारशरीफ : मंत्री ने चादरपोशी कर सुख समृद्धि की कामना की

बिहारशरीफ : स्थानीय बड़ी दरगाह स्थित बाबा मखदुम साहब की मजार पर सोमवार को ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने चादरपोशी की. उन्होंने चादरपोशी कर सूबे व जिले की सुख समृद्धि व अमन-चैन की कामना की. मंत्री ने कहा कि नालंदा सभी धर्म के लोगों की पावन भूमि है. बिहार में आपसी […]

बिहारशरीफ : स्थानीय बड़ी दरगाह स्थित बाबा मखदुम साहब की मजार पर सोमवार को ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने चादरपोशी की. उन्होंने चादरपोशी कर सूबे व जिले की सुख समृद्धि व अमन-चैन की कामना की.

मंत्री ने कहा कि नालंदा सभी धर्म के लोगों की पावन भूमि है. बिहार में आपसी प्रेम,सद्भाव,भाइचारे कायम रहे यही मेरी कामना है.उन्होंने कहा कि इस चिरागा मेले में सूबे के विभिन्न भागों से लोग चादरपोशी करने के लिए बाबा मखदुम साहब के पास आते हैं.
उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि मेले में पूरी तरह से बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएं ताकि मेले में आये लोगों को सहूलियत हो. उन्होंने कहा कि इस मेले में आकर लोग चादरपोशी करते हैं और बाबा से मन्नतें मांगते हैं.
इस अवसर पर महमूद बक्खो, रंजीत कुमार, त्रिनयन कुमार, मो गुलरेज, प्रमोद कुमार,वकील खां,रंजू कुमार,नारायण यादव,प्रदुमन,राजकुमार प्रसाद,शंकर कुमार,विपिन कुमार सिन्हा,मो.अरशद,पप्पु रोहैला,धनंजय देव,रोहित सिन्हा,कृष्ण मुरारी प्रसाद,संजय कुशवाहा,राजेन्द्र प्रसाद, अली अहमद,नीरज कुमार,मुकुंद सिंह,जगलाल चौधरी, मो मिराज, मुन्ना पासवान, पवन कुमार पंकज, मनोज मुखिया, अजय पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel