बिहारशरीफ : हरदेव भवन सभागार में सोमवार को डीएम योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न तकनीकी कार्यकारी एजेंसी द्वारा जिले में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं में जमीन संबंधी समस्याओं की समीक्षा की गयी. सभी संबंधित पदाधिकारियों को भू-अर्जन एवं जमीन से संबंधित अन्य प्रकार की समस्याओं का निवारण सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंताओं को सभी तटबंधों का निरीक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
Advertisement
पंचाने नदी के रिवरफ्रंट डेवलपमेंट को बन रही डीपीआर
बिहारशरीफ : हरदेव भवन सभागार में सोमवार को डीएम योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न तकनीकी कार्यकारी एजेंसी द्वारा जिले में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं में जमीन संबंधी समस्याओं की समीक्षा की गयी. सभी संबंधित पदाधिकारियों को भू-अर्जन एवं जमीन से संबंधित अन्य प्रकार की समस्याओं का निवारण […]
भवन प्रमंडल द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का कार्य निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत पूर्ण करने का निर्देश डीएम ने दिया. सभी विभागों को नयी योजनाओं से संबंधित निविदा का कार्य निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत निष्पादित कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन में अंतर विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी. संबंधित पदाधिकारियों को इन समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूरा करने का एजेंसी को डीएम ने दिया निर्देश
स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र में वृहद स्तर पर 16 अलग परियोजनाओं को चिह्नित किया गया है, जिनमें 1404 करोड़ की लागत से 46 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इन योजनाओं में से 161 करोड़ रुपये लागत की योजनाओं की निविदा निकाली जा चुकी है.
कुल 389 करोड़ की योजनाओं की डीपीआर तैयार की गयी है. अन्य योजनाओं की भी डीपीआर बनायी जा रही है. पंचाने नदी के रिवरफ्रंट डेवलपमेंट के लिए भी डीपीआर तैयार की जा रही है.
इसमें नदी में चैनल का निर्माण, जल संचय के लिए चेकडैम का निर्माण तथा दोनों तटों के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा. डीएम ने बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई, सड़क एवं अन्य विभागों के अभियंताओं के साथ बैठक कर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर एवं आवश्यक सुझाव के आधार पर रिवरफ्रंट डेवलपमेंट की डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने विभिन्न योजनाओं के डीपीआर बनाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
अग्नि सुरक्षा की दृष्टिकोण से निर्धारित विशेषताओं वाले सभी भवनों का निरीक्षण एवं अनुपालन के लिए नोटिस निर्गत करने का कार्य 10 जून तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में नगर आयुक्त, डीडीसी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, एसडीओ, भूमि सुधार उपसमाहर्ता समेत विभिन्न विभागों के तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे.
सड़क निर्माण में बाधक बने पोल हटाये जायेंगे
कुछ सड़क परियोजना में बिजली के पोल को स्थानांतरित करने की आवश्यकता बतायी गयी. डीएम ने कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति को अविलंब इस दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर यातायात सुरक्षा की दृष्टिकोण से आवश्यक संकेत चिह्न लगाने का निर्देश दिया गया. कब्रिस्तान घेराबंदी के क्रम में जहां सीमांकन संबंधी समस्या के कारण कार्य बाधित है, वहां अविलंब मापी करा कर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
सभी निर्मित पंचायत सरकार भवन को 15 जून तक विधिवत क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति को एग्रीकल्चर फीडर के माध्यम से सभी इच्छुक किसानों को बिजली का कनेक्शन देने का कार्य प्राथमिकता देते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को जून माह में सभी शेष वार्डों में हर घर नल का जल योजना का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement