बिहारशरीफ : शहर के सोहनकुआं बुढ़वा स्थान में रेलकर्मी के घर में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट व मारपीट की. शनिवार को हुई घटना में पीड़ित परिवार दहशत में है.
बदमाशों ने रेलकर्मी की पत्नी से पिस्तौल के बल पर सोने की चेन व कर्णबाली लूट ली थी. रेलकर्मी कौशलेंद्र कुमार राजगीर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत हैं. इस मामले में पीड़ित द्वारा लहेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें सूरज कुमार, गुड्डू कुमार, विकास कुमार, मुन्ना कुमार सहित अन्य को आरोपित बनाया गया है. रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था.
पीड़ित ने बताया कि बदमाश उससे एक लाख रुपये रंगदारी के रूप में मांग रहे थे. नहीं देने पर उनलोगों द्वारा लगातार भयभीत किया जा रहा था. शनिवार की दोपहर जब घर में अकेली महिला थी, उसी दौरान उपरोक्त सभी बदमाश घर में घुस गये और रंगदारी की मांग करते हुए महिला से मारपीट करने लगे. पिस्तौल के बल पर महिला की जेवरात लूटकर चलते बने. जाते-जाते बदमाश जल्द से जल्द एक लाख की रंगदारी देने की धमकी देकर गये हैं. इस घटना से पीड़ित परिवार दहशत में हैं और घर बेचकर अन्यत्र चले जाने की सोच रहे हैं.
