31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर में ग्रामीणों ने बीडीओ व सीओ के साथ की मारपीट, इवीएम तोड़ डाला

राजगीर (नालंदा) : लोकसभा चुनाव के दौरान राजगीर प्रखंड क्षेत्र के छबिलापुर थाना क्षेत्र स्थित बूथ संख्या 299 चंदौरा गांव में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया. इस दौरान समझाने गये बीडीओ व सीओ पर हमला कर दिया और बीडीओ की गाड़ी का शीशा फोड़ दिया. साथ ही इवीएम, कुर्सी व बेंच को तोड़ दिया. इसे […]

राजगीर (नालंदा) : लोकसभा चुनाव के दौरान राजगीर प्रखंड क्षेत्र के छबिलापुर थाना क्षेत्र स्थित बूथ संख्या 299 चंदौरा गांव में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया. इस दौरान समझाने गये बीडीओ व सीओ पर हमला कर दिया और बीडीओ की गाड़ी का शीशा फोड़ दिया. साथ ही इवीएम, कुर्सी व बेंच को तोड़ दिया. इसे गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

ग्रामीण रोड नहीं तो वोट नहीं और पानी की समस्या को लेकर वोट बहिष्कार कर रहे थे. उच्च अधिकारियों के आदेश पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रज्जन लाल निगम व सीओ मृत्युंजय कुमार गांव पहुंच ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, काफी मान-मनौवल के बाद भी ग्रामीणों ने वोट देने से इन्कार कर दिया.
इसी क्रम में ड्यूटी पर तैनात गांव की आंगनबाड़ी सेविका ने पदाधिकारियों को समझाने-बुझाने पर अपना मतदान कर दिया. इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मतदान केंद्र में घुस कर बीडीओ के साथ गाली-गलौज, धक्का मुक्की व मारपीट करने लगे. वहीं, बीडीओ की गाड़ी के पीछे व साइड के शीशे लाठी-डंडे से तोड़ दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें