27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री जानकी जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा

तेघड़ा : प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आलापुर गांव श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में नौंवे दिन श्री जानकी जन्म महोत्सव मनाने के उपरांत भव्य सह विशाल श्री जानकी शोभायात्रा निकाली गयी. गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोमवार को उक्त मंदिर परिसर से उक्त मंदिर के आचार्य सह कथावाचक संजय शास्त्री जी महाराज के नेतृत्व में […]

तेघड़ा : प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आलापुर गांव श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में नौंवे दिन श्री जानकी जन्म महोत्सव मनाने के उपरांत भव्य सह विशाल श्री जानकी शोभायात्रा निकाली गयी. गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोमवार को उक्त मंदिर परिसर से उक्त मंदिर के आचार्य सह कथावाचक संजय शास्त्री जी महाराज के नेतृत्व में उक्त शोभायात्रा निकाली गयी जो कटहरिया, पासोपुर, दामोदरपुर, बसही,चुरामनचक, पाली, अतरूआ चौक, तेयाय ओपी के सामने से आधारपुर होते हुए ताजपुर गांव स्थित मंदिर में अल्पविश्राम किया. पुन: उक्त मंदिर से निकल कर रघुनंदनपुर, दादपुर, मल्हीपुर होते हुए पुन: अतरूआ पहुंची.

उसके बाद बनवारीपुर, चंदौर, मेहदौली, भगवानपुर प्रखंड कार्यालय के रास्ते होते हुए दहिया, रसलपुर, औगान, चिल्हाय पुल, पकठौल चौक, मोती चौक, मालती के रास्ते होते हुए बरौनी डेयरी, मिरचैया चौक, आलूचट्टी रोड, बरियारपुर ठाकुरबाड़ी, बरौनी फ्लैग, गौड़ा होते हुए पुन: आलापुर स्थित उक्त मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हो गया. उक्त शोभायात्रा में शामिल धर्मरथ में श्री जानकी जन्म भूमि के पवित्र रज कलश विराजमान थे.
शोभायात्रा में मिथिला मंथन के संयोजक प्रो पीके झा, मुखिया सुरेश पासवान, पूर्व प्राचार्य प्रो विपिन चंद्र चौधरी, कृपानंदन चौधरी, अजीत चौधरी सहित हजारों लोग मोटरसाइकिल, टेंपो, चार चक्का आदि पर सवार होकर भगवा ध्वज को थामे जय श्री राम का नारा लगाते हुए तलवार तथा त्रिशूल को लहराते हुए चल रहे थे.
रामचरितमानस प्रचार संघ के 51 वें जिला सम्मेलन को लेकर भक्तिमय माहौल :तेघड़ा. बिहार राज्य श्री रामचरितमानस प्रचार संघ का 51वां जिला सम्मेलन के दूसरे दिन बरौनी-1 पंचायत के भाग्य नारायण ठाकुरबाड़ी में हो रहा है. सीता नवमी के अवसर पर प्रवचन हुआ, जिसमें जिले के तमाम रामचरित मानस प्रेमी उपस्थित हुए, जिसके आयोजक पंकज कुमार सिंह थे.
इस सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामबलि सिंह ने की. इसमें राज्य के महामंत्री भरत व्यासजी और जिला महामंत्री प्रभाकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष उमाकांत सिंह, बृजभूषण सिंह ओर राज्य के संगठन मंत्री राम नरेश सिंह इन सबों के बीच सर्वसम्मति से पंकज कुमार सिंह को तेघड़ा अनुमडंल का अध्यक्ष चुना गया.
राज्य के पदाधिकारी मोदराज शास्त्री एवं परमानंद शास्त्री जी के द्वारा श्री जानकी जी की उत्पत्ति के संबंध में जानकारी दी गयी. संतों के द्वारा समाज सेवा की प्रधानता बतायी गयी. कर्म प्रधान विश्व करि राखा जो जस करहीं सो तस फल चाखा. उपस्थित लोगों बरौनी-1 के उपमुखिया कन्हैया कुमार ,सुभाष प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश सिंह, केदार प्रसाद सिंह इत्यादि अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें