29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य रंगे हाथ धराये

बिहारशरीफ : बिहार थाना पुलिस ने क्षेत्र के दायरा मोहल्ले में एक बाइक की चोरी करते रंगे हाथ मास्टर चाबी के साथ अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को धर दबोचा है. हालांकि गिरोह का सरगना अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शेखपुरा जिले […]

बिहारशरीफ : बिहार थाना पुलिस ने क्षेत्र के दायरा मोहल्ले में एक बाइक की चोरी करते रंगे हाथ मास्टर चाबी के साथ अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को धर दबोचा है. हालांकि गिरोह का सरगना अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी अजय प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार एवं शेखपुरा थाना क्षेत्र के सरिका गांव निवासी प्रमोद प्रसाद के पुत्र ओम शंकर कुमार हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार की देर संध्या गुप्त सूचना मिली थी कि नयी सराय चौक के पास बाइक चोर गिरोह के सदस्य किसी बाइक को उड़ाने के लिए जमा हुए हैं. इस सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर वहां थाना पुलिस पहुंची और दोनों संदिग्ध बदमाशों को धर दबोचा.
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बदमाशों के पास से तलाशी के क्रम में एक मास्टर चाबी एवं लॉक तोड़ने का एक सामान बरामद किया गया है. बदमाशों से बाइक चोरी की घटनाओं में संलिप्तता को लेकर पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में गिरफ्तार दोनों बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनलोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पलक झपकते ही तोड़ते थे बाइकों का लॉक
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पिंटू एवं ओम शंकर क्षेत्र के दायरा मोहल्ले में एक बाइक पर हाथ साफ कर रहे थे. बाइक लहेरी थाने के चौकपर मोहल्ला निवासी राज वर्मा की थी.
उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों ने पूछताछ में बताया है कि वह पलक झपकते ही किसी भी बाइक की लॉक को तोड़ देते थे. इस कला को दोनों ने सिर्फ तीन से चार दिन में सीख लिया था. इसके बाद बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने में जुट गये. बदमाश मास्टर चाबी से भी बाइक के लॉक को खोल देते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें