बिहारशरीफ : पेयजल संकट से जूझ रहे शहर के वार्ड नंबर 13 के छज्जू मुहल्ले के दर्जनों निवासी आक्रोशित हो गये हैं.लोगों ने नगर निगम के पदाधिकारी व वार्ड पार्षद पर लापरवाही का आरोप लगाया.
Advertisement
पेयजल के लिए एसडीओ से गुहार
बिहारशरीफ : पेयजल संकट से जूझ रहे शहर के वार्ड नंबर 13 के छज्जू मुहल्ले के दर्जनों निवासी आक्रोशित हो गये हैं.लोगों ने नगर निगम के पदाधिकारी व वार्ड पार्षद पर लापरवाही का आरोप लगाया. इसी कड़ी में बुधवार को मुहल्ले के दर्जनों महिला, पुरुष, बच्चे व बूढ़े समाहरणालय में डीएम से गुहार लगाने पहुंचे, […]
इसी कड़ी में बुधवार को मुहल्ले के दर्जनों महिला, पुरुष, बच्चे व बूढ़े समाहरणालय में डीएम से गुहार लगाने पहुंचे, लेकिन डीएम के नहीं रहने पर लोग सदर एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल के यहां पहुंचे और पेयजल संकट को लेकर गुहार लगायी. मुहल्लावासियों ने कहा कि बीते 25 वर्षों से हमलोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं. मुहल्ले में लगी पुरानी पाइप लाइन जंग खा चुकी है.
घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. नगर निगम से लेकर समाहरणालय तक दौड़ लगा चुके हैं, लेकिन यह समस्या जस-की-तस बनी है. मुहल्लावासियों ने बताया कि रमजान का महीना चल रहा है. ऐसे में पानी की बूंद- बूंद के लिए हमलोग तरस रहे हैं. नगर निगम में स्मार्ट सिटी का शोर है. वार्ड पार्षद पेयजल आपूर्ति मद में लाखों रुपये की राशि उपलब्ध होने की बात कहते हैं.
150 घरों में नये पाइप से है कनेक्शन : लोगों ने कहा कि हमारे मुहल्ले में बमुश्किल 150 घरों में नये पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति की गयी है. शेष घरों में पाइप लाइन का विस्तार नहीं हो सका है. मुहल्लावासियों ने कहा कि हमलोग भी नगर निगम को होल्डिंग टैक्स हरेक साल देते हैं. पानी कनेक्शन के लिए तयशुदा राशि का भुगतान भी किया है.
इधर, सदर एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने पेयजल समस्या पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएचइडी के अभियंता, ठेकेदार, सदर सीओ एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नदीम जफर उर्फ गुलरेज के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक की. उन्होंने छज्जू मुहल्ले में पेयजल आपूर्ति के लिए अबतक किये गये कार्यों की जानकारी ली. मुहल्लावासियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही नयी पाइप लाइन का विस्तार, वाटर स्टैंड पोस्ट व उच्च प्रवाही नलकूप लगा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement